Asi River
(Redirected from Asi Nala)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Asi River (असी नदी) is a tributary of Ganges which meets it at Varanasi. Varanasi gets name from Rivers Varuna+Asi.
Variants
Origin
History
असी नदी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... असी नदी (AS, p.53) वाराणसी के निकट गंगा नदी में मिलने वाली एक प्रसिद्ध छोटी शाखानदी है। असि को असीगंगा भी कहते हैं। कहते हैं इस नगरी का नाम असी और वरुणा नदियों के बीच में स्थित होने के कारण ही वाराणसी हुआ था। इस नदी से संबंधित दोहे से यह भी ज्ञात होता है कि महाकवि तुलसी ने इसी नदी के तट पर संभवत: वर्तमान अस्सी घाट के पास अपनी इहलीला समाप्त की थी। 'संवत् सोलह सौ असी असी गंग के तीर, सावन शुक्ला सप्तमी तुलसी तज्यौ शरीर'
External links
References
Back to Rivers