Hardev Ram Kajla

From Jatland Wiki

Hardev Ram Kajla (born:1905) (चौधरी हरदेवराम काजला) was from village Jerthi, Sikar, Rajasthan. He was Freedom fighter of Shekhawati farmers movement. [1]

जीवन परिचय

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी हरदेवरामजी : [पृ.321]: आप जेरठी के काजला घराने के चौधरी किसना रामजी के सुपुत्र हैं। जन्म आपका विक्रम संवत 1962 में हुआ है। आपके दो पुत्र हैं जो दोनों ही पढ़ते हैं। बड़े तनेसिंह जी मैट्रिक तक पढ़ चुके हैं और आगे पढ़ेंगे। छोटे लड़के का नाम फूलसिंह है वह भी पढता है।

चौधरी हरदेवराम जी सीकर के जाट महायज्ञ के समय से कौमी सेवा की ओर खींचे हैं और दिल से कौम की तरक्की के कामों से प्रेम रखते हैं। जेरठी गांव के सभी लोग अपनी कौमी सेवा को ठंडे ढंग से स्वीकार करते हैं और जिस से जितना बनता है काम करते हैं।

External links

References


Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters