Kali River
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Kali River (काली नदी) is name of a river in Kerala/ Karnataka on the bank of which is located historical Sadashivgad.[1]
Origin
Variants
- Kalinadi (काली नदी) (AS, p.183)
- Kali River (काली नदी) (AS, p.752)
- Kali River (Gujarat), a coastal river in Gujarat, India
- Kali River (Karnataka), a river in Karwar, Uttara Kannada, Karnataka, India
- Kali River (Uttar Pradesh), a river in Saharanpur, Muzaffarnagar and Bagpat districts of Uttar Pradesh, India
- Kali Sindh River, a river in the Malwa region of Madhya Pradesh
- Sharda River, or Kali River, a river demarcating Nepal's western border with India
History
काली नदी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...काली नदी (AS, p.183) 1. केरल की एक नदी जो संभवत: प्राचीन मुरला है. इसके तट पर सदाशिवगढ़ बसा है.
2. देखें - कालिंदी (2)
मुरला नदी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है .... मुरला नदी (AS, p.752): 3. कुछ विद्वानों के मत में मुरला संभवत: काली नदी है जिसके तट पर सदाशिवगढ़ बसा है।
कालिंदी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[4] ने लेख किया है ...1. कालिंदी (p.181): यमुना नदी को कलिंद पर्वत से निस्सृत होने के कारण कालिंदी कहते हैं. कलिंदकन्या या कलिंदनंदिनी ('धुनोतु नो मनोमलं कलिंदनंदिनी सा' - गीत गोविंद) भी इसी कारण यमुना ही के नाम है. 'गंगायमुनयो: संधिमादाय मनुजर्षभ, कालिंदीमनुगच्छेतां नदीं पश्चान्मुखाश्रिताम्' वाल्मीकि. 55,4.
2. कालिंदी (p.182): गंगा की एक छोटी सहायक नदी - कालीनदी जो गंगा में कान्यकुब्ज के पास मिलती है. शायद महाभारत में वर्णित अश्वनदी यही है. इसके तथा गंगा के संगम पर अश्वतीर्थ स्थित है. वाल्मीकि रामायण 40,21 में संभवत: इसी नदी का उल्लेख है क्योंकि यमुना का अलग से नमोल्लेख भी इसी स्थान पर है-- 'कालिंदीं यमुनां रम्यां यामुनं च महागिरिं । सरस्वतीं च सिंधुं च शोणं मणिनिभोदकम्'. किन्तु कालिन्दि को इस स्थान पर यमुना का पर्याय भी माना जा सकता है.
3. कालिंदी (p.182): बांग्लादेश तथा पश्चिम बंगाल की सीमा पर बहने वाली नदी.