Viramaha
Raja Vir Maha was the king of Delhi in 800 BC. He is the ancestor of Raja Jiwan who ruled Delhi in 500 BC.
इतिहास
...ऊपरलिखित विदेशियों के आक्रमणों से कई शताब्दी पहले दिल्ली पर जाटों का राज्य था। वाक़आत पंचहजारी रिसाला जो कि अनेक फारसी तवारीखों के आधार पर लिखा गया था, के लेखक ने उसमें देहली के शासकों में वीरमहा के वंशज जीवनलोक को जीवनजाट करके लिखा है। यह वीरमहा महाराजा युधिष्ठिर से 2371 वर्ष 2 मास 17 दिन बाद दिल्ली के राजसिंहासन पर राव वीरसालसेन को मारकर बैठा था अर्थात् वीरमहा ईसा से लगभग 800 वर्ष पूर्व देहली पर राज्य करता था। जीवन वीरमहा की 13वीं पीढी में उससे लगभग 300 वर्ष बाद में राज्याधिकारी हुआ है। इस तरह जीवन का समय भी ईस्वी सन् से लगभग 500 वर्ष पूर्व बैठता है। इस जाटवंश ने दिल्ली पर 16 पीढी राज्य किया जिसका समय 445 वर्ष, 5 मास 3 दिन रहा13।
References
Back to The Rulers
Back to The Ancient Jats