Tusharana

From Jatland Wiki
Revision as of 11:01, 21 September 2019 by Lrburdak (talk | contribs)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Tusharana (तुषारन) was a Buddhist Vihara located in Pratapgarh district of Uttar Pradesh.

Origin

Variants

  • Tusharana Vihara (तुषारन विहार) (जिला प्रतापगढ़, उ.प्र.) (AS, p.409)
  • Ayomukha (अयोमुख) दे. Tusharana (तुषारन), बिहार (AS,p.37)
  • Tusharanya तुषारण्य दे. तुषारन विहार (AS, p.409)
  • Tushararanya (तुषारारण्य) (AS, p.409)

History

तुषारन विहार

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...तुषारन विहार (AS, p.409) ज़िला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में गंगा की पुरानी धारा के तट पर बसा हुआ है। इतिहासकार कनिंघम ने इसे 'तुषारारण्य' माना है। यहाँ एक प्राचीन बौद्ध विहार भी था। सम्भवत: युवानच्वांग द्वारा उल्लिखित 'अयोमुख' यही स्थान है।

अयोमुख

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...अयोमुख (AS, p.37) भारत का एक ऐतिहासिक स्थान था जहाँ चीनी यात्री युवानच्वांग 630 ई. से 645 ई. तक रहा था। युवानच्वांग ने इस स्थान को अयोध्या से लगभग 300 मील पूर्व की ओर बताया था। युवानच्वांग के वृत्त के अनुसार यह स्थान अयोध्या और प्रयाग के मार्ग पर अवस्थित था। युवानच्वांग की जीवनी से विदित होता है कि अयोमुख के मार्ग में ठगों ने युवान को पकड़ कर अपनी देवी पर उसकी बलि देने का प्रयत्न किया किंतु तूफ़ान आ जाने से वह बच गया। ऐसा जान पड़ता है कि उस समय इस प्रदेश में शाक्तों का विशेष ज़ोर था। कनिंघम के अनुसार यह स्थान प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश से 30 मील दक्षिण-पश्चिम की ओर था।

External links

References