Pravarapura

From Jatland Wiki
Revision as of 05:46, 20 May 2016 by Lrburdak (talk | contribs)

Pravarapura (प्रवरपुर) was the city built by king Pravarasena. [1]

प्रवरपुर जम्मू कश्मीर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर का ऐतिहासिक नाम है। झेलम पर चौथे पुल के निकट दक्षिण तट पर पाँच शिखरों वाला महाश्रीमन्दिर, जिसे प्रवरसेन द्वितीय ने अपार धन व्यय करके निर्मित करवाया था, उसे शाह सिकन्दर द्वारा 1404 ई. में अपनी बेगम की मृत्यु पर मक़बरे में बदल दिया गया। यह स्थान अब मक़बरा शाही के रूप में प्रसिद्ध है। केवल शंकराचार्य का प्राचीन मन्दिर ही अब श्रीनगर का प्राचीन हिन्दू स्मारक बचा है।[2]