Pashubhumi
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Pashubhumi (पशुभूमि) is a Kingdom mentioned in Mahabharata which was subjugated by Bhimasena.
Origin
Variants
- Pashubhumi पशुभूमि (AS, p.536)
History
In Mahabharata
Pashubhumi (पशुभूमि) is in Mahabharata (II.27.8)
Sabha Parva, Mahabharata/Book II Chapter 27 mentions the countries subjugated by Bhimasena. Pashubhumi (पशुभूमि) is mentioned in Mahabharata (II.27.8).[1]
पशुभूमि
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...पशुभूमि (AS, p.536): महाभारत सभा पर्व 30,9 में भीम की दिग्विजय यात्रा के प्रसंग में इस स्थान पर उनकी विजय का वर्णन है--अनधानभयांश्चैव पशुभूमिं च सर्वशः, निवृत्य च महाबाहुर्मदधारं महीधरम'. कई विद्वानों के मत में Pashubhumi।पशुभूमि पशुपतिनाथ (नेपाल) का पर्याय है किंतु वी एस अग्रवाल का मत है कि यह स्थान गिरिव्रज (मगध) के आसपास की चरागाह भूमि का नाम था. [p.537]: जैन आगमों के अनुसार 10 सहस्त्र गौओं चारण-भूमि को व्रज कहते थे और गिरिव्रज का नाम यहां विस्तृत चारगाहों की स्थिति के कारण ही हुआ था.
External links
References
- ↑ ततॊ मत्स्यान महातेजा मलयांश च महाबलान, अनवद्यान गयांश चैव पशुभूमिं च सर्वशः (II.27.8)
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.536