Madurantakam

From Jatland Wiki
Revision as of 06:00, 13 January 2020 by Lrburdak (talk | contribs)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Tamilnadu Map

Madurantakam (मदुरांतकम्) is a city in Chengalpattu district in the Indian state of Tamil Nadu. Bakularanya (बकुलारण्य) was its ancient name.

Origin

Variants

  • Bakularanya (बकुलारण्य) (AS, p.601)
  • Madurantaka मदुरांतक, जिला चेंगलपुर, मद्रास, (AS, p.704)

History

Madurantakam is one of the holy places visited by Ramanuja though it has not been sung by the alvars. The place is also unique in that Ramanuja's statue is found dressed in white on all days while in almost all temples the saint is dressed in ochre.

In two of his poems, Manavala Mamunigal asks everyone who wants to cast away his past sins to worship the Lord at this place. There are separate shrines for Lakshmi Narasimhar, Periya Nambi and Ramanuja, Andal, Sudarsana and Vedanta Desika. The holy tank is opposite the temple with a separate shrine for Anjaneya on its banks.

मदुरांतक तमिलनाडु

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है .....मदुरांतक नगर (AS, p.704) का प्राचीन नाम मधुरांतक और क्षेत्र का नाम बकुलारण्य हैकोदंडराम के अति प्राचीन मन्दिर में एक बकुल—मौलसिरी—का पेड़ है। इसी के नीचे दक्षिण के प्रसिद्ध दार्शनिक संत रामानुजाचार्य ने महापूर्णस्वामी से दीक्षा ली थी। इसी मन्दिर के साथ जानकी सीता का मन्दिर है जो यहाँ के एक तामिल-तेलगू शिलालेख के अनुसार एक अंग्रेज़ सज्जन लायनस प्लेस द्वारा 1778 में बनवाया गया था। लेख में कहा गया है कि यहाँ के बड़े जलाशय का बाँध 1775 ई. से बनवाया जा रहा था किन्तु प्रत्येक वर्ष वर्षाकाल में टूट जाता था। एक वैष्णव की प्रेरणा से प्लेस ने जानकी मन्दिर बनवाने की मनौती के साथ बाँध का पुनः निर्माण करवाया और इस बार की घोर वर्षा में वह बाँध स्थिर रहा। तभी स्वयं प्लेस ने जानकी मन्दिर की स्थापना की थी।

बकुलारण्य

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है .....बकुलारण्य (AS, p.601) मदुरांतकम् (जिला चेंगलपट्ट, मद्रास) के क्षेत्र का प्राचीन नाम बकुलारण्य है. कोदंडराम के अति प्राचीन मन्दिर के प्रांगण में एक बकुल (मौलसिरी) का पेड़ वर्तमान में है.

External links

References