Muktinath
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |

Muktinath (मुक्तिनाथ) is a Vishnu temple, sacred to both Hindus and Buddhists in Mustang, Nepal.
Variants
- Muktinatha मुक्तिनाथ, नेपाल, (p.749)
Location
It is located in Muktinath Valley at the foot of the Thorong La mountain pass in Mustang, Nepal. It is one of the world's highest temples (altitude 3,800 m). The site is close to the village of Ranipauwa, which is sometimes mistakenly called Muktinath.
History
This temple is considered to be 106th among the available 108 Divya Desam (premium temples) considered sacred by the Sri Vaishnava sect. Its ancient name in Sri Vaishnava literature was in 10 th CE (means after 0 year ) while Buddhism was in 568 BCE (Before Christ emerged - Before 0 year ), origin, is Thiru Saligramam. This houses the Saligram shila, considered to be the naturally available form of Sriman .
Buddhists call it Chumig Gyatsa, which in Tibetan means "Hundred Waters". For Tibetan Buddhists, Muktinath is an important place of dakinis, goddesses known as Sky Dancers, and one of the 24 Tantric places. They understand the murti to be a manifestation of Avalokiteśvara, who embodies the compassion of all Buddhas.[1]
मुक्तिनाथ, नेपाल
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ....
मुक्तिनाथ परिचय
मुक्तिनाथ नेपाल की राजधानी काठमांडू से 140 मील की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थान है। यह शालग्राम क्षेत्र है। दान भंसार से ही गंडकी के तट पर तथा पर्वत पर शालग्राम शिला मिलने लगती हैं। मुक्तिनाथ हिमप्रदेशीय यात्रा है। अतः मई से सितंबर तक इस यात्रा का अनुकूल समय है। दामोदर कुंड की यात्रा अगस्त-सितंबर में करना उचित है।
यात्रा का मार्ग काफ़ी कठिन है। इसलिए यात्रा में आवश्यक सामान साथ ले जाना उचित है। जैसे- कम्बल, टार्च, गरम कपड़े, घड़ी, बरसाती, धूप का चश्मा, वेसलीन, खटाई, दस्ता ने आवश्यक हैं।
काठमांडू से मुक्तिनाथ 140 मील दूर है। काठमांडू या गोरखपुर से पोखरा तक हवाई जहाज या मोटर बस से जाना चाहिए। पैदल मार्ग पोखरा से इस प्रकार है- नागडांडा – 7 मील, घोरे पानी – 9 मील, दानभंसार – 9 मील, टुकचे बाज़ार – 11 मील, मुक्तिनाथ – 12 मील
मुक्तिनाथ में नारायणी नदी में सात झरने गरम पानी के हैं। नदी के उद्गम के समीप अग्नि ज्वाला दिखती है। यहाँ कई मंदिर तथा धर्मशालायें हैं। मुक्तिनाथ 51 शक्तिपीठों में से एक है। यहाँ सती का दाहिना गण्डस्थल गिरा था। यहाँ मार्ग में ठहरने के स्थान तथा ग्राम बाज़ार मिलते हैं।
संदर्भ: भारतकोश-मुक्तिनाथ
External links
References
- ↑ Zurick, David (2006). Illustrated Atlas of the Himalayas. Lexington: University Press of Kentucky. p. 153.
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.