Eklaidi

From Jatland Wiki
Revision as of 16:25, 8 June 2021 by Lrburdak (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

Eklaidi (इकलैडी) is a village in Siana tahsil in Bulandshahr district in Uttar Pradesh.

Location

गांव इकलैडी ग्राम पंचायत का गांव है । पिन कोड 203402 . गांव में शिव और हनुमान मन्दिर है । आसपास के गांव - पोता कबूलपुर , बहैनपुर , तकरारपुर लाड़पोर , बैंदपुर , हिंघरा , बलीपुर , दरौली , कसुरपुर सठिया , चित्सोन , अलीपुर , अलवास बतुरी , बीहता , सिंगनपुर , गांव इकलैडी शहर स्याना से 8 किमी तथा जिला मुख्यालय बुलंदशहर से 38 किमी और हापुड़ से 29 किमी की दूरी पर स्थित है । एक दूसरा गांव इकलैडी जिला हापुड़ में भी है । जनसंख्या की दृष्टि से यह गांव बड़ा है ।

Jat gotras

ग्राम इकलैडी तहसील स्याना जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश जाटों का छोटा गांव है , जिसमें अधिकांशत फोगाट गोत्र के जाट रहते हैं। हालांकि गांव में कुछ परिवार श्यौरान, रावत व भुबकिया आदि गोत्रो से भी हैं।

Origin

History

Population

जनगणना 2011के अनुसार गांव इकलैडी की जनसंख्या 923 है जिनमें पुरुष 483 और महिला 440 है तथा रिहायसी घर 180 हैं ।

Notable Persons

  • स्व .नेताजी बीरबल सिंह भुबकिया - गांव के 16 वर्ष तक प्रधान रहे इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों में रहते हुए उन्होंने वर्ष 1977 से 1980 तक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था । प्रदेश भर में उनकी जनता में अच्छी पहचान थी।
  • स्व. चौधरी करतार सिंह फोगाट - मेरठ में डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे , वर्ष 2019 में उनका स्वर्गवास हुआ है।
  • चौधरी अजीत सिंह फोगाट - जिला न्यायाधीश जिला सतना मध्य प्रदेश।
  • चौधरी इंद्रजीत सिंह फोगाट - पूर्व ग्राम प्रधान एवं प्रगतिशील कृषक।
  • डॉक्टर संजीत सिंह फोगाट - दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉपर व गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं वर्तमान में आई आई आई एम लखनऊ में प्रोफेसर ।
  • ब्रह्मजीत सिंह फोगाट - दिल्ली विश्वविद्यालय से परास्नातक वर्तमान में राजकीय सर्वोदय कॉलेज झंडेवालान दिल्ली में प्रधानाचार्य के पद पर पदस्थ हैं ।

External Links

References


Back to Jat Villages