Barekan

From Jatland Wiki
Revision as of 00:05, 9 November 2024 by Solankivich (talk | contribs) (→‎History)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

Barekan (बारेकां) or Bareka (बारेका) is a Jat village in Fazilka District in Punjab.

Location

Origin

History

राजस्थान के शेखावटी दांता रामगढ और खाटू के बीच में गांव बाय उसी के पास ऑफ रोड गांव है बुच्यासी Buchyasi.

बुच्यासी से रामू राम रणवा के तीन बेटे दौला राम रणवा दुला राम रणवा और हीरा राम रणवा आये एक ऐसी भूमि की तलाश में जहा पानी हो नीचे जमीन उपजाऊ हो और पषुओ और ऊंटों के लिए रेत वाली भी जमीन हो, उनकी तलाश खत्म हुई बहावलपुर अबोहर फाजिल्का के बीच का एरिया जहा आज बारेका है।

उस समय फाजिल्का भी नया नया आबाद हुआ था, जहाँ श्री गंगानगर है वो सिर्फ एक गांव था राम नगर के नाम से, तीनो भाइयो ने गांव की नींव रखी कार्तिक मास विक्रमी संवत 1910 ( नवंबर सन 1853) को । गांव का नाम रामपुरा बुच्यासी था पहले जो बाद में आसपास के गांव वालों के बारे गा बोलने से धीरे धीरे बारेका हो गया। सारी जमीन कितनी थी गांव की इसका अंदाजा इसी से लगा सकते है के गांव से 7 किलोमीटर दूर मुरादवाला भोमगढ़ है जो के बारेका के ही बुजर्गों ने बसाया था, 8 किलोमीटर लंबाई तक बारेका गांव का ही रकबा था ।

गांव में दो जोहड़ व पानी के लिए कुआं का निर्माण किया गया, बाद में गांव में लाहौरी ईंटो कहा भट्टा भी लगाया गया जोहड़ के पास, छोटी लाहौरी ईंटो से हनुमान जी के मंदिर का निर्माण करवाया गया जोहड़ के पास। बारेका गांव एक कुआं खेतो में पानी के लिए बनाया गया जो आज पाकिस्तान की हद में आता है और खु बारेका के नाम से जाना जाता है, गांव के लोग जब लखा हवेली या बहावलपुर के दूसरे गांवो में जाते थे तो रास्ते में एक जगह रुकते थे जिसका नाम पड़ा अड्डा बारेका जो आजकल पाकिस्तान में है,

(दोला राम रणवा के 6 बेटे हुए, दुला राम रणवा के 8 बेटे हए, हीरा राम रणवा के 2 बेटे हुए)

Jat Gotras

Population

Notable Persons

External Links

References


Back to Jat Villages