Harnarayan Patel

From Jatland Wiki
हरनारायण पटेल

हरनारायण पटेल (H.N. Patel) का जन्म छाबा गोत्र में सन् 1941 में हरदा के नांदरा गाँव में हुआ था। इनका जीवन बहुत ही मुस्किलों भरा रहा था । इन्होंने सागर शहर में राजनीति विज्ञान में स्नातक किया । हरदा शहर में आकर आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज हरदा में प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएँ दी और अंत में प्रिंसिपल के पद पर पहुच गए । पटेल ने अपने जीवन में जरुरत मंद विद्यार्थियों को पढने में मदद की थी ।

References


Back to The Administrators