Jaaat

From Jatland Wiki
बेधङक का हवाई जहाज
लेखक
पृथ्वीसिंह बेधङक



जाट


जब बजा युद्ध का बाजा कौन आया मैदान में


सारे जामाने भर में तेरा जिक्र ही चलता है

तेरी ताकत को देखकर अम्बर भी हिलता है


जो तेरी ओर लखता वह जाता शमशान में


तेरे बच्चों को ना मिलती पेट भर रोटियाँ

तेरी बदौलत बन रहीं शहरों में कोठियाँ


तेरा हो रहा हुक्का ताजा टूटी सी छान में


हानि नहीं पहुँचाई तुझ को किसी भी गैर ने

दूर दूर की भीख मंगवाई आपस के बैर ने


भुगत रही खमियाजा तू अपने मकान में


होना था जो हो गया बस अब तो मेल कर

उस मेल की बदौलत कोई रंगीला खेल कर


नहीं छूट जागा तेरा सागा हिन्दूस्तान में


सारी दुनियाँ में घूम कर अन्दाजा लाया है

तेरी भलाई चाहने वाला कोई ना पाया है


सेठ पादरी पंडित मुल्ला सब तेरे नुकसान में


जाति की जाती आबरू जिन्दगानी दे दिये

जाति पर पृथ्वीसिंह तू कुरबानी दे दिये


फ़िर हो बच्चा-बच्चा राजा सारे जहान में



Digital text (Wiki version) of the printed book prepared by - Vijay Singh विजय सिंह

Back to : बेधङक का हवाई जहाज


Back to : Prithvi Singh Bedharak