Panagar

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Panagar (पनागर) is a town in Jabalpur district in the Indian state of Madhya Pradesh. Panagar is located at 23.3°N 79.98°E. It has an average elevation of 377 metres (1,236 feet).

Variants

  • Panagara पनागर, जिला जबलपुर, म.प्र., (AS, p.526)

History

पनागर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...पनागर (AS, p.526), जिला जबलपुर, म.प्र., इस प्राचीन ग्राम में कलचुरि काल की शिल्प तथा मूर्तिकला के अत्यंत सुंदर उदाहरण प्राप्त हुए हैं. यहां जैन संप्रदाय का एक मंदिर है तथा खैरमाई नाम से प्रसिद्ध जैन देवी अंबिका की एक फुट से अधिक ऊंची प्रतिमा उस में स्थित है. देवी के मस्तक पर तत्कालीन जैन परंपरा के अनुसार नेमिनाथ की पद्मासन अवस्था मूर्तिय आसीन है. पृष्ठ भाग में विशाल आम-वृक्ष की आकृति अंकित है.

External links

References