Zile Singh Jakhar

From Jatland Wiki

Zile Singh Jakhar (b: 1950, d: 4 June 2021) was former MLA of Haryana Vidhan Sabha, from Salhawas constituency. He won MLA election in 1991 elections. He also fought elecion on two other occasions (1987 and 2005) from the same constituency.

Obituary

झज्जर। वर्ष 1991 में लोक दल पार्टी से साल्हावास क्षेत्र से विधायक रहे जिले सिंह जाखड़ कोरोना की जंग हार गए हैं। मेदांता अस्पताल में उन्होंने वीरवार की रात को अंतिम सांस ली। शुक्रवार को शाम के समय उनका शव पैतृक गांव साल्हावास में लाया गया। जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया है।

परिवार के सदस्यों का कहना है कि पूर्व विधायक जिले सिंह जाखड़ को 12 मई को चरखी दादरी के सामान्य अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती कराया गया था। उन्हें 14 मई को भिवानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 23 मई को उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भर्ती करवाया गया था। जहां पर वीरवार की रात को उन्होंने अंतिम सांस ली। इस अवसर पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष राकेश जाखड़, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सोनू मातनहेल के अलावा परिवार के लोग मौजूद रहे। वहीं, झज्जर की विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल व बेरी के पूर्व विधायक एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष विक्रम कादयान के पिता ओम प्रकाश बेरी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने जिले सिंह जाखड़ के निधन को एक बड़ी क्षति बताया। पूर्व विधायक ओम प्रकाश बेरी ने कहा कि जिले सिंह जाखड़ उनके साथ विधायक रहे हैं। वे अपने हलके की आवाज विधान सभा में प्रमुखता से उठाते थे। (Amar Ujala dated 5 June 2021)

References



Back to The Leaders