Javari

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Javari (जवारि) was a small state in Konkan (Maharashtra) during the reign of Shivaji. It was subjugated by Shivaji after the war of Salher. Salher is a place located near Waghamba in Satana tehsil in Nasik district of Maharashtra, India.

Origin

Variants

  • Javari जवारि = Jauhar जौहर (कोंकण, महा.) (AS, p.360)
  • Jauhar जौहर = Javari जवारि (AS, p.376)

History

जवारि - जौहर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...जवारि (AS, p.360) या 'जौहर' कोंकण, महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी के समय एक छोटा-सा ऐतिहासिक राज्य था।] सलहेरि के युद्ध के पश्चात् 1672 ई. में इसे शिवाजी ने जीत लिया था। यह विजय उनके सेनापति मोरोपंत पिंगले ने की थी। कविवर भूषण ने इसका वर्णन इस प्रकार किया है- 'भूषण भनत रामनगर जवारि तेरे, वैर परवाह बहे रुधिर नदीन के' शिवराज-भूषण 173. रामनगर, जवारि के पास दूसरा राज्य था।

External links

References