Naikora

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Naikora (नैकोरा) is a village located at about 20 kms west of Datia on the banks of Mahuar River in Madhya Pradesh.

Origin

Variants

  • Naikora नैकोरा, म.प्र., (AS, p.508)

History

नैकोरा

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...नैकोरा (AS, p.508) मध्य प्रदेश में दतिया से 12 मील (लगभग 19.2 कि.मी.) पश्चिम की ओर महुअर नदी के तट पर बसा हुआ एक ग्राम है। यहाँ ऊँचे टीले से एक जलधारा निस्सृत होकर नीचे गिरती है, जिसे स्थानीय निवासी बहुत पवित्र मानते हैं। स्थानीय किंवदंती के अनुसार नैकोरा को संस्कृत के प्रसिद्ध महाकवि 'भवभूति' का जन्म स्थान माना जाता है, किन्तु जैसा कि सर्वविदित है, भवभूति 'पद्मपुर' के निवासी थे। (दे. पद्मपुर)

External links

References