Sumit Choudhary

From Jatland Wiki

Sumit Choudhary Burdak is Agriculture Trainer. He is from village Palthana in Sikar district in Rajasthan. He is the son of Rajendra Singh Jat (Burdak). सुमित बुरडक ने मास्टर्स इन साइंस एग्रीकल्चर किया है । अभी सुमित बुरडक कृषि में पढ़ाई करके किसानो को आधुनिक खेती की और अग्रसर किया । भारतीय कृषि प्रिदर्श में बदलाव लेन के लिए इन्होने किसानो को संगठित कर प्रशिक्षण कार्य विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ में प्रसिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है । इन्होने अंतरास्ट्रीय उद्यानिकी नवाचार एवं पर्शिक्षण केंद्र , जयपुर ( राजस्थान सरकार ) में 3000 से ज्यादा किसानो को प्रसिक्षित कर चुके है । इनको कृषि हलधर पुरस्कार, किसान युवा नवाचार अवार्ड, युथ साइंटिस्ट ग्लोबल प्राइज, उद्यानिकी उद्भोदन पुरस्कार और कई राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है । राज्य किसान सलाहकार में इनका सुझाव अंकित किया जाता है । किसान हित में हमेसा तत्पर रहते है ।

Sumit Choudhary Burdak