Viranagara

From Jatland Wiki
(Redirected from Vir Nagar)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Viranagara (वीरनगर) is an ancient city mentioned in Vishnupurana 2,15,6 located on Devika River in Nepal.

Origin

Variants

History

वीरनगर

वीरनगर (AS, p.866): प्राचीन नगर जिसका उल्लेख विष्णुपुराण में हुआ है- 'देविकायास्तटे वीरनगरं नाम वै पुरम, समृद्धिमतिरम्यं च पुलस्त्येन निवेशितम्। विष्णुपुराण 2,15,6. इस उद्धरण से सूचित होता है कि वीरनगर देविका नदी के तट पर स्थित था और इसकी स्थापना पुलस्त्य ऋषि ने की थी। प्राचीन साहित्य में देविका नाम की कई नदियों का उल्लेख है। एक गंडकी की सहायक नदी देविका नेपाल में थी, दूसरी सौवीर में, तीसरी मुल्तान के निकट थी। वीरनगर की स्थित इन्हीं नदियों में से किसी के तट पर हो सकती है। संभवतः यह नेपाल का वीरनगर है। [1]

External links

References