Asroi

From Jatland Wiki

Asroi (असरोई) is a village in Iglas tahsil, Aligarh district in Uttar Pradesh.

Location

Village- Asroi (असरोई), गाँव- असरोई, पोस्ट- असरोई, तहसील- इगलास, जिला- अलीगढ़, पिन कोड- 204213. भौगोलिक स्थिति - गाँव असरोई के पूर्व में हाथरस (8km), पश्चिम में मुरसान (7km) मथुरा (40km), उत्तर में इगलास (13km) अलीगढ़ (40km), दक्षिण में सादाबाद (20km) आगरा (60km) स्थित हैं। यह जिला अलीगढ़ का अंतिम सीमावर्ती गाँव है जो कि हाथरस की नयी कलेक्टोरेट से मात्र 2km उत्तर में तोच्छीगढ़ बंबा पर स्थित है। आसपास के गांव- मनीपुर, सात बारामई(जिला हाथरस), टुकसान, बढ़ाकला, तोच्छीगढ़, कारस। क्षेत्र का समृद्ध गाँव है।

Jat Gotras

Founder

History

इतिहास

लगभग 1750 ई.-1800 ई. गाँव में मूल ब्राह्मण और तथाकथित शूद्र निवासरत थे। जब शूद्र असभ्य और आसुरी प्रवृत्ति के हो गए संख्या में बढ गए तो ब्राह्मणों की बहन बेटियों का घर से निकलना असंभव हो गया था। जब ब्राह्मणों ने बलदेव (मथुरा) के निकट सिकरवारों के गाँवों में पहुंचकर गुहार लगाई, जैसा कि शास्त्रों में कि क्षत्रिय को ब्राह्मण की रक्षा का दायित्व सौंपा गया है। दो भाई आशाराम और मनीराम अपने जत्थे के साथ निकल पड़े और सभी असभ्य लोगों को मार कर भगा दिया और ब्राह्मणोंकी रक्षा की। दौनों भाईयों को अब उसी गाँव में जमीन मुहाईया करवाई गई थी। तब उसके बाद कालांतर में प्रचलित हुआ: आसाराम जी के नाम पर वसाई गई असरोई, मनीराम के नाम पर मनीपुर बस गए।

Population

Notable persons

स्व. श्री बूचाराम जी महाशय & स्व. श्री टीकाराम जी महाशय: दौनों ही आर्य समाजी थे. दोनों सगे भाई भारतीय भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के पुरोधा रहे, जिन्होंने भारत छोड़ो आन्दोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

गाँव के विभिन्न लोग पिछली दो पीढ़ियों से अलग अलग व्यवसायों में संलग्न हैं- सेना: जयपाल सिंह Army , लोकेन्द्र सिंह IAF, राजेश कुमार Navy,

पुलिस: सतीश कुमार Inspector RAJ. Police, कमल कुमार SI UP Police),

अध्यापक: मा. जगवीर सिंह, स्व. देशराज सिंह,

इंजीनियर: इंजी. अरविंद कुमार सिंह, शिवकुमार सिकरवार,

डॉक्टर: डाॅ. रवि चौधरी Homeo., डाॅ. सतीश कुमार vat. आदि ।

External Links

Source

Source - Ranvir Singh from Gwalior via WhatsApp Mob.94251 37463

Gallery

References


Back to Jat Villages