Bachhoi
Author:Laxman Burdak IFS (R) |
Bachhoi (बछोई) is a village in Karwi (करवी) tahsil of Banda district in Uttar Pradesh.
Variants
Bachhoi बछोई, तहसील करवी, जिला बांदा, उ.प्र., (AS, p.602)
Location
History
In past, Karwi city was a tehsil in Banda district. On 6 May 1997 Government of Uttar Pradesh carved out a new district Chitrakuta (Initially named as Chhatrapati Shahuji Mahraj- Nagar) from Banda district. Since then the city is serving as district headquarters.
बछोई
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है....बछोई (AS, p.602) ग्राम मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध स्थान चित्रकूट के निकट कामतानाथ से 15-16 मील दूर लालपुर पहाड़ी पर स्थित है। किंवदंती है कि रामायण काल में आदिकवि वाल्मीकि का आश्रम इसी स्थान पर था। संभवत: तुलसीदास ने रामचरितमानस अयोध्याकांड में जिस वाल्मीकि के आश्रम का वर्णन किया है वह इसी स्थान के निकट रहा होगा क्योंकि वह चित्रकूट के समीप ही था।