Bhramar Singh Rana

From Jatland Wiki

Bhramar Singh Rana (born:1923) (भ्रमरसिंह राणा), from Etayada, Gohad, Gwalior, Uttar Pradesh, was a social worker in Gwalior, Madhya Pradesh. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है .... कुंवर भ्रमरसिंह राणा – [पृ.578]: ग्वालियर राज्य के भिंड जिले में इटायदी नाम के एक गांव में राणा गोत्र के जाट आबाद है। क्योंकि इनके बुजुर्ग आगरा जिले के बमरौली गांव से जाकर उधर आवाद हुये इसलिए बमरोलिया कहलाते हैं । वास्तव में गोत्र इनका राणा है। ईटायदी में ठाकुर नाहरसिंह जी के घर में संवत 1980 विक्रमी में आपका जन्म हुआ। इस समय आप एमए और एलएलबी के विद्यार्थियों हैं। कौमी सेवा की और आपकी रुचि अब से सात-आठ साल से पूर्व हो चुकी है जबकि


[पृ.579]: आपके इलाकों में जाट महासभा के उपदेशक ठाकुर भोलासिंह जी और हुकमसिंह जी आए थे। पिछले 3 वर्ष से आप ग्वालियर राज्य जाट सभा के सेक्रेटरी हैं।

आप एक प्रखर बुद्धि स्फूर्तिवान और उन्नत विचार के जाट नौजवान हैं।

आप चार भाई हैं। आप से छोटे कोकसिंह जी इस समय (सन् 1949) एंग्लो वर्नाकुलर मिडिल में है। बाकी तिलकसिंह, रुपसिंह गांव में शिक्षा प्राप्त करते हैं।

जीवन परिचय

ठाकुर देशराज[3] ने लिखा है .... रियासती भारत के जाट जन सेवक पुस्तक में बुंदेलखंड और मध्य भारत के जीवन परिचय लिखने में श्री भ्रमरसिंह जी बीए और ठाकुर भूपसिंह जी से सहयोग मिला है।

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Social Workers/Jat Jan Sewak