Birja Ram Dhayal

From Jatland Wiki
Birja Ram Dhayal

Birja Ram Dhayal (29.12.1941 - 18.11.1962) was from Rahnawa village in Laxmangarh tehsil of Sikar district in Rajasthan. He became martyr on 18.11.1962 during Indo-Chinsa war 1962. Unit: Guards Regiment.

गार्डसमैन बिरजा राम धायल

गार्ड्समैन बिरजा राम धायल

नं - 13654077N

29-12-1941 - 18-11-1962

यूनिट - 5 गार्ड्स रेजिमेंट

ऑपरेशन लेगहॉर्न

भारत-चीन युद्ध 1962

गार्ड्समैन बिरजा राम का जन्म ब्रिटिश भारत में 29 दिसम्बर 1941 को सीकर राज्य वर्तमान सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के रहनावां पंचायत के माधोपुरा गांव में श्री नारायण राम धायल एवं श्रीमती लच्छी देवी के परिवार में हुआ था।

29 दिसम्बर 1960 को वह भारतीय सेना की गार्ड्स (ब्रिगेड ऑफ दी गार्ड्स) रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 5 गार्ड्स बटालियन में गार्ड्समैन के पद पर नियुक्त किया गया था।

1962 के भारत चीन युद्ध में 18 नवंबर 1962 को अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से युद्ध करते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शहीद को सम्मान

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

चित्र गैलरी

संदर्भ


Back to The Martyrs