Chakratirtha
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Chakratirtha (चक्रतीर्थ) is a pilgrim near Nasik in Maharashtra on the bank of Godavari. 2. Chakratirtha is a religious place near Badrinath. 3. Chakratirtha is near Kishkindha where Tungabhadra River encircles Rishyamuka Parvata.4. Chakratirtha is a village development committee in Lamjung District in the Gandaki Zone of northern-central Nepal.
Origin
Variants
- Chakratirtha (चक्रतीर्थ) (AS, p.324)
History
चक्रतीर्थ
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...1. चक्रतीर्थ (AS, p.324): नासिक (महाराष्ट्र) के पास गोदावरी का तीर्थ. गोदावरी के स्रोत, ब्रह्मगिरि के पश्चात इस स्थान पर नदी का जल पहली बार प्रकट होता है. यह ब्रह्मगिरि से 6 मील दूर है.
2. चक्रतीर्थ (AS, p.325): जिला गढ़वाल उत्तर प्रदेश में बद्रीनाथ से कुछ दूर उत्तर की ओर स्थित है. उसके विषय में पौराणिक किंवदंती है कि यहां रहकर अर्जुन ने तप किया था और वरदान स्वरूप दैवी अस्त्र प्राप्त करके उन्होंने शत्रु पर विजय प्राप्त की थी-- 'चक्रतीर्थस्य महात्मादअर्जुन: परमास्त्रवित् भूत्वा स नाशयामास शत्रून् दुर्योधनादिकान्' स्कंद पुराण, केदारखंड, 58,57
3. चक्रतीर्थ (AS, p.325): किष्किंधा के निकट ऋष्यमूकपर्वत और तुंगभद्रा नदी के घेरे को चक्रतीर्थ कहा जाता है.
External links
References
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.324-325