Chaudhary Gajendra Singh Ahlawat
Introduction
Chaudhary Gajendra Singh Ahlawat (born 1 January 1958) leads an organisation of Jat people in western Uttar Pradesh in India. He was born in 1958 at village Raipur Nangli in Muzaffarnagar district, Uttar Pradesh. He is the President of the Ahlawat Khap at Uttar Pradesh.
Education
Chaudhary Gajendra Singh Ahlawat is a Post graduate [M.S.C (Agriculture)] from Raja Mahendra Pratap Degree college Gurukul Narsan. He did his schooling (Intermediate) - U.P. from Sitasaran Inter College, Khatauli Muzaffarnagar. At the time of his Schooling, he was the President of Sitasaran inter college Khatauli.
His family
He is the son of Former Ahlawat Khap Head, Chaudhary Mahendra Singh Ahlawat.
Ahlawat is married to Seema Singh, the Grand daughter of Sh. Balbir Singh. Gajendra Singh Ahlawat has one son, Hardik Choudhary Ahlawat.
The Campaign Against Dowry
दहेज़ के खिलाफ मुहीम चलाने पर सर्वखाप ऐतिहासिक चौपाल सोरम पर चौ0 गजेन्द्र अहलावत को सम्मानित किया गया जहॉ पर आज समाज मे दहेज रूपी राक्षस लगातार अपने पैर पसार रहा है। वही पर कुछ लोग एसं भी है। जो दहेज रूपी राक्षस को जड से उखाडकर फैकने के लिये कमर कस चुके है। ऐसे ही चौधरी गजेन्द्र सिंह अहलावत है। जो अहलावत खाप का प्रतिनिधित्व भी करते है। चौधरी गजेन्द्र सिंह अहलावत के पास एक बेटा है। जो इन्जिनियर है। जब बेटे का रिस्ता लडकी वालो की और से आया तो चौधरी गजेन्द्र सिंह ने एक ही बात कही की की मेरे बेटे का रिस्ता तभी पक्का माना जायेगा , यदि आप यह शादी बिना दहेज के करे । लडकी वाले भी चौधरी गजेन्द्र सिंह अहलावत की बात सुनकर आश्चर्यचकित थे कि हो क्या रहा है। शादी की सामाजिक रस्म मे जहॉ भी कुछ देने की बात आती तो चौधरी गजेन्द्र सिंह लडकी वालो से केवल 1 रू0 रखने को कहते । 08 फरवरी 2019 को चौधरी गजेन्द्र सिंह अहलावत ने अपने बेटे की शादी पूर्ण रूप् से बिना दहेज के की जो क्षेत्र मे एक मिशाल बनी थी । चौधरी गजेन्द्र सिंह 04-04-2019 को चौधरीत् कबूल सिंह की पुन्य तिथि पर आये हुये थे , वही पर उन्हे पूर्ण रूप् से दहेज ना लेकर अपने बेटे की शादी को करने के कारण सर्व खाप की और से सम्मानित किया गया इस मौके पर कई लोगो ने अपने बच्चो का विवाह भविष्य मे बिना दहेज के करने की बात की और संकल्प लिया । इस मौके पर चौधरी सुभाष बालियान (सर्व खाप मन्त्री ) चौधरी अजित सिंह (रालोद अध्यक्ष) , चौधरी नरेश टिकैत (भारतीय किसान युनियन अध्यक्ष) व सभी खाप के चौधरी मौजूद रहे
पचास साल बाद हुई सर्वखाप पंचायत में महेंद्र सिंह टिकैत जी के साथ कई सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ प्रस्ताव पास किये
2006 का यादगार पल (पचास साल बाद हुई थी सर्वखाप पंचायत ) लाखो लोगो ने हिस्सा लिया था ,मंच पर मौजूद किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौ0 महेन्द्र सिंह टिकैत जी ( मुखिया बालियान खाप ) ,स्वर्गीय चौ0 साहिब सिंह वर्मा जी ( पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली),पालम 360 के चौ0 रामकरण सोलंकी जी, सर्व खाप मंत्री चौ0 सुभाष बालियान जी, चौ0 गजेन्द्र सिंह अहलावत जी ( मुखिया अहलावत खाप ) व अन्य खाप चौधरी / वर्ष 1950, 1956 व 1957 के बाद वर्ष 2006 में सोरम में दो दिवसीय सर्वखाप पंचायत हुई थी ।चौ.महेन्द्र सिंह टिकैत जी के संयोजन में कई सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया था। सोरम में हुई पंचायतें महत्वपूर्ण और विवादास्पद फैसलों के लिए चर्चित रही हैं। यहां की सरजमीं पर हुई पंचायत में कई अहम फैसले लिए गए, जिनकी गूंज देश-विदेश तक गूंजी थी
सोरम की सर्वखाप पंचायत में
1. हिंदु मैरिज एक्ट व विशेष विवाह अधिनियम में संशोधन कर सहगोत्र विवाह पर प्रतिबंध लगाते हुए पंजीकरण नहीं करने, 2. मृत्युभोज के आयोजन को सूक्ष्म व मिठाई रहित करने, 3. नशा उन्मूलन के लिए कठोर कदम उठाने, 4. विवाह समारोह में अतिथियों की संख्या कम कर फिजूलखर्ची रोकने,दहेज रहित विवाह 5. कन्या भ्रूण हत्या के विरोध प्रस्ताव आदि पर मुहर लगाई गई थी
मुजफ्फरनगर में हुए दंगा मामले में आरोपियों को हो सजा
भैंसी गांव में हुई पंचायत में खाप चौधरियों के साथ अहलावत खाप के चौधरी गजेंद्र सिंह अहलावत द्वारा भी पूरी ताकत के साथ गिरफ्तारी देने का निर्णय लिया गया। पंचायत में तय किया गया कि भैंसी गंाव से 80 ट्रैक्टर ट्राली में ग्रामीण 15 नवंबर को गिरफ्तारी देने जिला मुख्यालय पर जाएंगे। मंगलवार को भैंसी गांव में अहलावत खाप की पंचायत हुई। जिसमें भैंसी और रायपुर नंगली के ग्रामीण शामिल हुए। पंचायत में खाप चौधरी गजेंद्र सिंह ने कहा कि विगत दिनों हुई खाप चौधरियाें की पंचायत के निर्णय के अनुसार वो भी 15 नवंबर को खाप चौधरियों के साथ जिला मुख्यालय पर जाकर गिरफ्तारी देंगे। पंचायत में निर्णय लिया गया कि अहलावत खाप के लोगों के अलाव ग्रामीण भी खाप चौधरियों के साथ गिरफ्तारी देंगे।चौ गजेंद्र सिंह बिजनौर क्षेत्र के खाप के ग्रामों में भ्रमण करेंगे। बिजनौर के ग्रामीण भी 15 नवंबर को यहां आकर गिरफ्तारी देंगे।
सुप्रीम कोर्ट/सगोत्र विवाह/ हिंदू परंपरा
सामाजिक सुधार के मुद्दों पर अहलावत खाप का प्रतिनिधिमंडल भी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगा। अहलावत खाप के चौधरी गजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को उनके नेतृत्व में पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सगोत्र विवाह व अन्य सामाजिक मुद्दों पर खाप का महत्व व उसके निर्णय के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगा।
गजेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व में भी सामाजिक मुद्दों पर पंचायतों के माध्यम से सुलह होती थी, सुधार के निर्णय लिए जाते थे। सामाजिक रीति रिवाजों के इतर जाने वालों पर कार्रवाई के लिए पंचायतों में प्रस्ताव पास होते थे, जिसका सर्वसम्मति से पालन किया जाता था। सगोत्र विवाह हिंदू परंपरा से इतर है। अहलावत खाप इसकी पक्षधर नहीं है। वह स्वयं सगोत्र विवाह करने वालों को किसी भी कीमत पर मान्यता देने के पक्ष में नहीं है।
Controversy
Gajendra Singh Ahlawat against film Miss Tanakpur Haazir Ho The Ahlawat Khap in western UP has announced a reward of 51 buffaloes to anyone who beheads the journalist-turned-film director Vinod Kapri. Mr Kapri has directed a film titled Miss Tanakpur Hazir Ho that is a satire on the Khap.
The decision was taken at a meeting held in Khatauli on Friday. The film deals with love marriage and the Khap reactions and is due for release next week. Chaudhary Gajendra Singh who heads the Ahlawat Khap told reporters that the film ridiculed the Khap culture.
https://www.deccanchronicle.com/150614/nation-current-affairs/article/ahlawat-khap-diktat-filmmaker
मिस टनकपुर' के डायरेक्टर का सिर कलम करने पर 51 भैंसों का इनाम पत्रकार विनोद कापड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' विवादों में घिर गई. https://www.aajtak.in/entertainment/story/muzaffarnagar-panchayat-diktat-against-upcoming-film-miss-tanakpur-ahlawat-khap-decalres-reward-of-51-buffalo-on-director--301696-2015-06-13 https://www.telegraphindia.com/india/t-for-tanakpur-amp-talibani/cid/1478772
जाट आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले
जाट नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार, 26 मार्च 2015 को जाट समुदाय के लोगों के लिए अन्य पिछ़डा वर्ग के तहत आरक्षण समाप्त कर दिए जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जाट नेताओं ने सर्वोच्च न्यायालय में न्यायालय के 17 मार्च के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की है। प्रधानमंत्री ने जाट समुदाय के नेताओं द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की और कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सरकार ध्यानपूर्वक अध्ययन कर रही है तथा इस मुद्दे का कानूनी दायरे में समाधान तलाशने का प्रयास करेगी। मोदी ने प्रतिनिधिमंडल से बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान में प्रमुख भूमिका निभाने की अपील भी की। https://www.youtube.com/watch?v=k-jyJHUfguI
- जाट आरक्षण के मुद्दे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले *
केंद्रीय मंत्री और जाट नेता संजीव बालियान के साथ 50 से अधिक जाट नेता शनिवार शाम गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले. मुलाकात में राजनाथ सिंह ने रविवार शाम ... https://www.aajtak.in/india/story/around-50-jat-leaders-from-up-and-delhi-meets-hm-rajnath-singh-bjp-supports-jat-reservation-361628-2016-02-20
- जाट आरक्षण के मुद्दे पर अमित शाह से मिले *
केंद्रीय मंत्री और जाट नेता संजीव बालियान के साथ 5 सदस्यीय समिति अमित शाह से मिले अहलावत खाप के मुखिया चौधरी गजेंद्र अहलावत,बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत रहे 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, 11, अकबर रोड पर मिला और उनको भी अपनी माँगों के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया। जिस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भी जल्द ही जाट आरक्षण पर सभी पहलूओं पर गौर कर सरकार सकारात्मक निर्णय लेगी।
उत्तर प्रदेश में अहलावत खाप के लोग निम्नलिखित गांव में रहते हैं
(212 गाँव) 1.उत्तर प्रदेश
मुजफरनगर
1.भैसी , 2.रायपुर नंगली , 3.जीवना , 4.लडवा , 5.सलेमपुर , 6.हरटी , 7. सिमर्थी , 8. नंगलाकबीर , 9.रहटौर , 10.सौन्टा , 11.नन्हेडा , 12. जंधेडी , 13.सिखेडा , 14.वाजिदपुर कवाली . 15.जट मुझेडा , 16. सालारपुर , 17.बुपाडा , 18.मोधपुर , 19. रहकड़ा , 20.दूधाहेडी , 21.राजपुर कलौं , 22. पीनना , 23.लछेडा , 24.सीमली , 25.लुहसाना , 26.बधाई कलों , 27.भोकरहेड़ी , 28.जानसठ , 29.शेखपुरा , 30.सावटु , 31.मोरना , 32.सहावली , 33.मुजफरनगर शहर , 34.फहीमपुर , 35.खानुपुर , 36.जहानाबाद , 37.मीरापुर , 38.खतौली , 39.महरमपुरदुल्हेडा ( सिख अहलावत ) , 40.पुरकाजी ( सिख अहलावत ) , 41.लड़वा - इस गाँव में कुछ अहलावत सिख ( केशधारी ) हैं , तो कुछ मोने ( छोटे केशवाले )
शामली
42.रंगाना , 43.शामली शहर ।
सहारनपुर
44.टिकरौल ( ननौता के पास ) ।
बागपत
45.कन्डेरा , 46.कान्हड , 47.बड़ौत , 48.रघुनाथपुर , 49. बागपत शहर
मेरठ
50.बहसूमा 51.दौराला , 52.भटीपुरा , 53.सदरपुर , 54.मछरी , 55.वलीदपुर , 56.डाबका , 57.भूमा, 58.खालतपुर , 59.खिया मेरठ शहर ।
गाजियाबाद
60.गाजियाबाद शहर , 61.इस्सापुर ( मोदीनगर - हापुः । रोड ) , 62.साहिबाबाद ।
गौतमबुद्धनगर
63.गौतमबुद्धनगर नोएडा सै0-311
बिजनौर
64.नियामताबाद , 65.दौलताबाद , 66.मेवला , 67. कुरी बिजनौर मकनपुर 68.धमानंगली , 69.पुरैना , 70.पावटी 71.. कुलचाना लाडनपुर ,72. अखलासपुर सफीपुर नंगली ,73. पीपल जट ,74. सीमली ,75 खतापुर ,76 धारूवाला ,77. कबूलपुर राजदेव नंगली .78. स्वाहेडी ,79. चाकरपुर गढ़ी जालपुर ,80. नांगल , 81.फजलपुर ,82. शेखपुरा ,83. नन्हेंडा धनसनी ,84. कीरतपुर ,85. धर्मसा नंगली पुठ्ठी ,86. नवादा नरगढ़ी ,87. डल्लू धनौरा ,88. अमीरचंद शहजादपुर ,89. फुलसंदा ,90. बढ़ापुर ,91. जावनवाला पाईमार बड़ा ,92. मखवाड़ा , 93.कडापुर ,94. ढाकली लालपुर ,95. लावलपुर , 96.दाउदपुर ,97. रघुनाथपुर सीकरी खुर्द ,98. चौहड़पुर , 99.नीमला मुस्तफाबाद ,100. माहु - नंगली ,101. आसरा खेडा ,102. हैबतपुर ,103. पाईमार छोटा ,104. भरैकी ,105 मुस्सौपुर पाली ,106. बनरवाला ,107. छाछरी ,108. मटौरा ,110. नंगली छोईया ,111. पाडला ,112. देवीदास वाला ,113. महमसापुर ,114. बिजनौर शहर ,115. पड़ावली नारायणपुर ,116. जलीलपुर ,117. हमीदपुर ।
मुरादाबाद
118. बटावली ,119. काजीपुरा , 120. महेशपुर ,121. सकतपुरा जवाहर नगर ,122. मुरादाबाद शहर ,123. मिनिकपुर नंगली ,124. भरेकी ,125. राजपुर ।
बुलन्दशहर
126,सैदपुर , 127.सलाबाद - धमैडा , 128. बढ्ढा , 129. उदयपुर करोठी ।
बरेली
130.बरेली शहर ,131. सुकाटिया
सम्भल
132.अडौला
हापुड़
133.गढ़ी ( ककौड़ी ) , 134.उदयपुर ।
इलाहाबाद
135.नैनीष्शहर । लखनऊ शहर ।
स्व० कबूल सिंह जी की पुण्यतिथि पर ऐतिहासिक गांव शोरों (शोरम) मेंं दहेज ना लेने पर चौधरीयो द्वारा पगड़ी पनहाकर सम्मानित किया गया
सर्वखाप मंत्री रहे स्व० कबूल सिंह जी की पुण्यतिथि पर गांव शोरों (शोरम) मेंं (Date-4/4/2019) #अहलावत #खाप के मुखिया #चौधरी #गजेंद्र #सिंह #अहलावत जी को अपने पुत्र की ११ लोगो की शादी व 1 ₹ की करने के लिए सभी खापों के चौधरीयो द्वारा पगड़ी पनहाकर सम्मानित किया गया जिसमे सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान जी बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैत जी,निर्वाल खाप के मुखिया राजवीर जी, देश( तोमर) खाप के मुखिया, लाठियान खाप के मुखिया,गठवाला खाप के मुखिया, राठी खाप के मुखिया, देशवाल खाप के मुखिया, बतिशा खाप के मुखिया आदि Khap Panchayat के मुखिया मौजूद रहे/
External Links
- Facebook [1]
Gallery of Ahlawat Khap
-
Ahlawat khap against Dowry
-
Ahlawat khap against Same Gotra Marriages
-
Ahlawat khap Mukhiya and Jayant Choudhary
-
Ahlawat khap Gathering at Raipur Nangli 2011
-
ओपी धनखड़ को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर खाप पंचायतों ने दिया आशीर्वाद
-
Ahlawat khap against Panipat Movie
-
Ahlawat Cricket Tournament innograted by Ch Gajendra singh Ahlawat
-
दौराला की बेटी अनु_अहलावत को सिविल_जज परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर सम्मानित
-
चौ0 महेंद्र सिंह टिकैत जी की पुण्यतिथि
-
Ahlawat khap against सामाजिक कुरीतियां
-
दौराला में ग्राम विकास समिति- दौराला द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन
-
दौराला में ग्राम विकास समिति- दौराला द्वारा आयोजित कार्यक्रम
References
1.https://www.jagran.com/uttar-pradesh/muzaffarnagar-11150239.html#sthash.s0TkXCfJ.dpuf
2.https://www.jagran.com/uttar-pradesh/muzaffarnagar-10857736.html
4. https://www.deccanherald.com/content/529979/khattar-govt-goofed-up-jat.html
Back to The Leaders