Cheethwari

From Jatland Wiki

Cheethwari (चीथवाड़ी) (or Chithwadi), is a large village in Chomu tehsil of Jaipur district in Rajasthan.

Location

It is located 10km away from sub-district headquarters Chomu (tehsildar office) and 40km away from district headquarters, Jaipur.

History

चौ अमर सिंह देवंदा

चौ अमर सिंह देवंदा

भारत का गौरव भारत की शान भाई चौ अमर सिंह देवंदा

24 घण्टे में 272 किलोमीटर दौड़ जीता गोल्ड

हम बात कर रहे राजस्थान में जयपुर जिले की चौमू तहसील के गांव चिथवाडी से भाई अमर सिंह देवंदा की जिन्होंने भारत को 2 बार ASIA OCEANIA 24 HOURS CHAMPIONSHIP में गोल्ड मेडल दिलाया।

◆ 2022 बेंगलुरु में आयोजित ASIA OCEANIA 24 HOURS CHAMPIONSHIP में अमर ने 24 घण्टे में 257.618 किलोमीटर की दौड़ पूरी की और गोल्ड मेडल जीता एवं नेशनल रिकॉर्ड भी कायम किया।

◆ 2024 ऑस्ट्रेलिया कैनबरा शहर में आयोजित ASIA OCEANIA 24 HOURS CHAMPIONSHIP में 24 घण्टे दौड़ते हुए अपने ही बनाए नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ कर 272.537 किलोमीटर की दूरी तय की और गोल्ड मेडल भारत के नाम किया यानी लगभग 11.33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से।

◆ अमर सिंह देवंदा 100 मील की दौड़ 13 घण्टे 20 मिनट 30 सेकंड में पूरी कर रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है।

◆ अमर सिंह ने 12 घण्टे की दौड़ में भी 145.2 किलोमीटर की दूरी तय की है ।

◆ इसी दिसंबर में अमर अब 100 किलोमीटर की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की तरफ से दौड़ते हुए दिखाई देंगे।

(सभी रिकॉर्ड आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे क्योंकि ये रिकॉर्ड Athletics Federation of India (AFI) और International Association of Ultra Runners(IAU) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भारत और तिरंगे का प्रतिनिधित्व करते हुए बनाये गए हैं रील के लिए किसी हाईवे पर ट्रक के पीछे भागकर नहीं)

देश के बेटे भाई अमर सिंह को आने वाले प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं ।

देश को गौरवान्वित करने वाला देश का बेटा अभी भी गुमनाम है ना मीडिया में चर्चा ना सोशल मीडिया में कोई जिक्र।

Population

At the time of Census-2011, the total population of Cheethwari village stood at 6361, with 901 households.

Jat gotras

Notable person

  • चौ अमर सिंह देवंदा -

External Links

References


Back to Jat Villages