Chittar Singh Dholpur
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Chittar Singh Dholpur (कुंवर चित्तरसिंह धोलपुर) (Bamraulia), from Dholpur, Rajasthan, was a social worker and freedom fighter. [1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ...कुंवर चित्तरसिंह धोलपुर - [पृ.528]: राजपूताना में समृद्धि और शिक्षा की दृष्टि से 4-5 घर काफी ऊंचे हैं। जयपुर में बाबू मूलसिंह जी, बाबू रतनलाल
[पृ.529]: जी जोधपुर में बलदेवराम जी मिर्धा, बाबू गुलाराम जी, अलवर में ठाकुर पूर्णसिंह जी, चौधरी रामस्वरूप सिंह और भरतपुर में कर्नल घमंडी सिंह के घर जिस भांति पैसे और शिक्षा दोनों में चोटी के समझे जाते हैं उसी भांति धौलपुर में कुंवर चित्तर सिंह जी का घर आता है।
आप जाट महासभा के पुराने महारथियों में से हैं। कुंवर हुकुमसिंह, कुंवर कल्याणसिंह, राय साहब हरिराम सिंह जी के साथ आपने जाट महासभा की काफी सेवा की है। आप महाराजा धौलपुर के कुटुंबीजनों में से हैं। इंजीनियर के पद पर भी आपने काम किया है। आप की अवस्था इस समय लगभग 60 साल के होगी। आपके सभी पुत्र सुशिक्षित और मिलनसार हैं। सार्वजनिक कामों में भाग लेने वाले और उत्साही युवक हैं।
जीवन परिचय
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.528-529
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.528-529
Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters