Dhani Chhilan

From Jatland Wiki
Location of Lunkaransar in Bikaner district

Dhani Chhilan (ढाणी छीलां) is a village in Lunkaransar tehsil of Bikaner district in Rajasthan. It is near Sherpura

Founders

  • Chaudhari Ramu Ram Nain founded it in samvat 1933 (1876 AD).

Jat Gotras

History

ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है चौधरी हरिश्चंद्र नैण के पिता चौधरी रामूराम जी ने महाराजा खड़ग सिंह जी से तहसील लूणकरणसर के गाँव शेरपुरा में जमीन पट्टे पर ली। संवत 1933 में वहाँ छीला नामक गाँव बसाया। एक कुआ भी बनवाया। महाराजा जसवंत सिंह के रूई के अंगरखे में आग लग गई जिससे वे जलकर मर गए। इसके बाद रामूरम जी ने उस गाँव को छोड़ दिया।

अपने हाथ से लिखी जीवनी में चौधरी हरीश्चंद्र जी ने अपने पिताजी द्वारा जमीन छोड़ने की घटना पर कौतूहल पूर्ण प्रकाश डाला है। महाराजा खड़ग सिंह की एक पासवान थी चुरू की निवासी चम्पा बनियाणी। बुढ़ापे में वह चम्पा दादी के नाम से मशहूर थी। इसी ने महाराजा डूंगरसिंह के हमारे पिताजी के खिलाफ कान भरे और उन्होने पिताजी के गिरफ्तारी का हुक्म दे दिया। उनको पकड़वाकर किले में बंद कर दिया। किन्तु पिताजी अपनी चतुराई से किले से भाग निकले, हमें शेरपुरा से रातोंरात लेकर चल दिये। गंधेली के पास सरदारपुरा में जाकर निवास किया।

Population

Notable person

External Links

References


Back to Jat Villages

[Category:Cities and towns by Jats]]