Dharanna
Dharanna (ढ़राणा) is a medium-size village in Beri tehsil of Jhajjar district in Haryana.
History
बेरी के ढराणा गांव में भी चुनाव की बिसात बिछ गई है। इस बार 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 4 जाट समुदाय से है तो एक बेकबर्ड जाति से है। इस तरह गांव का चुनाव अब रोचक हो गया है।
ढराणा गांव की एक सबसे अहम खासियत यह है कि यहां 11 गोत्र के लोग रहते हैं। ढराणा गांव कादयान गोत्र का खेड़ा है। हालांकि गहलावत गोत्र के मतदाता यहां अधिक है। ढराणा में कादयान, गहलावत, सांगवान, श्योराण, गुलिया, तोमर, टांक, डागर, पुनिया, अहलावत, सुलखलयान गोत्र के लोग रहने है। ज्यादातर ग्रामीण कृषि पर आधारित है। गांव का चुनावी इतिहास देखें तो कादयान और गहलावत के ईद-गिर्द सरपंची की चौधर घूमती रही है। वहीं दो बार श्योराण गोत्र के लोग सरपंच गांव में बनें है। एक-एक बार अहलावत और सांगवान गोत्र के सरपंच चौधर पर काबिज हुए। दो बार आरक्षित सीट होने पर हरिजन समाज के लोग सरपंच बने। अहम यह भी है कि एक तरफ चुनाव मैदान में उतरे पांचों उम्मीदवार गोत्रों का आशीर्वाद चाहते हैं वहीं गांव के चार पंच सर्वसम्मति से चुन लिए गए है।
गांव का सरपंची इतिहास
ढराणा में 40 साल पहले श्योराण गोत्र के टाकर सिंह सरपंच बने तो 40 साल बाद टाकरसिंह के पौते जयबीर श्योराण को वर्ष 2005 में गांव के लोगों ने सरपंच बनाकर गांव की चौधर सौंपी। इसी प्रकार कादयान गोत्र के अमृत सिंह सरपंच बनें तो एक बार इसी गौत्र के रणधीर सिंह पर गांव के लोगों ने विश्वास जताया। गहलावत गोत्र के अमर सिंह, रिसाल सिंह और एक बार महिला जयंती देवी सरपंच बनी। अहलावत गोत्र के दलीप सिंह के सिर पर सरपंची का ताज सजा तो सांगवान गोत्र के रघुवीर गांव के मुखिया बने।
ढराणा में है 2400 मतदाता
ढराणा में कुल मतदाता 2400 हैं। इसमें गहलावत गोत्र के 448, कादयान गांव के 384 , सांगवान के 125, गुलिया के 100, श्योराण के 74,अहलावत के 65, तोमर के 48, गुलिया के 100, टांक के 20, डागर के 40, पुनिया गौत्र के 15 मतदाता है। जाट बाहुल्य ढराणा में अन्य जातियों के लोग रहते है।
Location
The village is just near the borders of Rohtak district. Other villages in its vicinity - Cheemni (चीमनी) and Dubaldhan(दूबळधन) - are also Kadyan gotra villages.
Jat Gotras
It is a Kadyan (काद्याण) gotra village. There are some families from other gotras also.
Population
Notable persons
- Zile Singh Kadyan - Retired SP (Police).
- Ashish Tomar -
- Swati Singh Sheoran - She is the 'Bahu' of Dharanna (ढ़राणा) village. She got rank 313 in Civil Services Exam. of UPSC, declared in June 2017 She was honoured in the village on Sunday, 25 June.
http://epaper.bhaskar.com/detail/912300/62612734812/cph/map/tabs-1/06-26-2017/265/6/image/
Photo Gallery
-
काद्याण खाप का एक फैसला
External links
References
- ↑ Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter XI (Page 996)
Back to Jat Villages