Dunkar

From Jatland Wiki
Location of villages around Sujangarh in Churu district

Dunkar (दूंकर) is a large village in Sujangarh tahsil in Churu district in Rajasthan.

Location

Origin

History

दूंकर गांव का इतिहास

श्री गणेशाय नमः रिद्धि सिद्धि नमो नमस्तुते। गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरुदेव महेश्वर गुरु साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः कुलदेवी माता जगत जननी कुंजला शत-शत करू प्रणाम।

गांव दूंकर तहसील बीदासर चूरु। जाट भामू गोत्र तंवर गांव सिंथल ऑल बीकानेर जिले में भामू डुखिया टोडासरा तीन भाई थे. भामू सिथलिया कुडलिया दो नाम से जाने जाते हैं. लगभग 400 साल पहले गांव सिथल मैं कुछ परिवारों के साथ आपस में मनमुटाव हुआ. वहां से जो भांमू उस गांव का त्याग करके कई परिवार वहां से निकले और राजस्थान में अपने नाम के कई गांव भी बसाये. वह है सीथलिया वैसे कुंडलीया भी बाद में वहां से पलायन किया। सिथलिया चौधरी श्री खेतारामजी भामू वहां से दूदाराम जी डांगा की ढाणी पहुंचे उनके साथ रहने लगे. श्री खेताराम जी का विवाह दूदाराम जी की लड़की से हुआ. परिवार काफी विस्तार हुआ गांव दूंकर रखा. श्री खेताराम जी का लडके का नाम श्री राजुराम के किसनाराम का पुत्र नेतारामजी का पुत्र श्री जियारामजी के पुत्र चार हुए एक का नाम श्री मोटाराम का पुत्र श्री डालुराम जी के पांच पुत्र हुए उनमें से एक का नाम श्री खड़तारामजी का पुत्र तीन हुए एक का नाम श्री पन्नारामजी के दो पुत्र श्री कुंभाराम जी व श्री अणदारामजी के तीन पुत्र व कुंभारामजी के एक पुत्र श्री लादूराम जी श्री अणदारामजी के पुत्र श्री रतारामजी पेमाराम जी श्री रतारामजी के पांच पुत्र श्री लिछमणारामजी, श्री सुखाराम जी, श्री मघारामजी, श्री गणेसारामजी, श्री भगवानारामजी श्री सुखाराम जी के आठ पुत्र श्री तिलोकाराम, रामचंद्र, माणकराम, समंदरराम, मंगलाराम, उदाराम, सूरजाराम , नेमाराम यह पूरे विस्तार से लिखने में असमर्थ हूं. मंगला राम के दो पुत्र मानाराम,राकेश , मानाराम के दो पुत्र अंकित, सूर्य देव कुलदेवी व गोसाई जी की कृपा से वंश वृद्धि होती रहे. युगों युगों तक यह गांव दूंकर खेड़ा का इतिहास जैसा मेने मेरे बाबोसा श्री लिछमणारामजी के कंठस्थ याददाश्त बहुत अच्छी थी उन्होंने बताया. मेरी रूची मेरे पूर्वज के इतिहास सुनने में मुझे आनंद आता. गोसाई जी महाराज की जय बजरंग बली की जय हर हर महादेव जय मां पार्वती मेरे माता जी व पिता जी को शत् शत् नमन करता हूं जिनकी आज तस्वीर है मेरे गुरुजी मधुसूदन दास जी को प्रणाम काशीपुर बालाजी मंदिर में निवण कर रहा हूं बालाजी मेरे इष्ट आत्मा है. धन्यवाद

स्रोत - रमेश शर्मा

Jat Gotras

Population

According to Census-2011 information: with total 529 families residing, Dunkar village has the population of 3790 (of which 1974 are males while 1816 are females).[1]

Notable Persons

  • लादूराम भामू नि. दूंकर:स्वतंत्रता सेनानी, प्रजा परिषद् की गतिविधियों में सक्रिय भाग लिया.[2]

External Links

References

  1. http://www.census2011.co.in/data/village/70712-dunkar-rajasthan.html
  2. भीमसिंह आर्य:जुल्म की कहानी किसान की जबानी (2006),p.40

Back to Jat Villages