Gangapur Karnataka

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Gangapur (गंगापुर) is a pilgrim in Gulbarga district of Karnataka.

Origin

Variants

  • Gangapur गंगापुर (जिला गुलबर्गा, मैसूर) (AS, p.264)

History

गंगापुर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...गंगापुर (AS, p.264) गुलबर्गा ज़िला, मैसूर में स्थित है, जिसे तीर्थ स्थल का दर्जा प्राप्त है। यह स्थान दक्षिण में 'दत्तात्रेय सम्प्रदाय' का मुख्य स्थान है। 'गुरुचरितनामक' ग्रंथ में, जो 15वीं या 16वीं शती में लिखा गया था, दत्तात्रेय संप्रदाय के गुरुओं का विवरण है। दत्तात्रेय संप्रदाय के दर्शन में हिन्दू और मुस्लिम दोनों संस्कृति का संगम दिखाई देता है। सूफी संतों के समान ही दत्तात्रेय को रहस्यवादी तथा तत्वदर्शी माना जाता था। उनकी मूर्ति के स्थान में पदचिन्ह्नों की पूजा की जाती है। गंगापुर में 15वीं शती का बना हुआ भगवान विष्णु का एक मंदिर भी है।

External links

References