Gothra Sheopur

From Jatland Wiki
Gothra Fort, tehsil Karahal, district Sheopur .M.P.
Location of Villages around Sheopur

Gothra (गोठरा) is a village and site of Jat Fort in Karahal tahsil and district in Madhya Pradesh.

Location

Village - Gothra (गोठरा), Block and Tehsil - Karahal , District - Sheopur , Madhya Pradesh . आसपास के गांव - सरारी खुर्द, सरारी कलां, जाखदा, रहरोन , परतावाड़ा, बमोरी, बरगवां, कर्राई, पिपराना, किडवाल, सिलपुरी। गांव गोठरा ग्राम पंचायत का मुख्यालय है जिसमें गांव गोठरा, सरारी खुर्द और सरारी कलां सम्मिलित हैं । गांव गोठरा कराहल से 15 किमी तथा श्योपुर से 55 किमी की दुरी पर स्थित है ।

Jat Gotras

कैलोर खानदान

ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है ....[पृ.568]: महाराजा दौलतराव जी सिंधिया के जमाने में ग्राम केलोर बनीमोदा ठाकुर गोपालसिंह लक्ष्मणसिंह जी को प्रदान हुआ। इसके बाद प्यारेसिंह को यह गांव बहाल रहे। संवत 1882 में प्यारे सिंह ला बलद मर गए। इसलिए गांव जप्त हो गए। फिर संवत 1926 में गोद नसीनी साहबसिंह जी ने मंजूर कर ली और गांव वापस कर दिए।

यह गांव पांच थे: गोठरा, जाखदा, एक और थे। हजारीसिंह जी इस समय इस जागीर के मालिक हैं। आपने सिंधिया स्कूल में शिक्षा पाई है। लोकप्रिय हैं। उम्र लगभग 23 साल होगी।

History

Notable Persons

  • जितेन्द्र सिंह पुत्र रणवीर सिंह अकोदिया
  • देवेन्द्र सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह अकोदिया
  • हरी सिंह पुत्र परशुराम बेनीवाल
  • गिर्राज सिंह पुत्र प्रीतम सिंह मोंगर

Population

जनसंख्या - जनगणना 2011के अनुसार गांव गोठरा की जनसंख्या 1756 है जिसमें 909 पुरुष व 847 महिला तथा 336 रिहायशी मकान हैं ।

Gallery

External links

Reference


Back to Jat Villages