Jat Federation

From Jatland Wiki

Jat Federation or Jat Sangha (जाट संघ) was a confederation of Jat clans during the time of Panini.

Origin

Variants of name

History

Bhim Singh Dahiya[1] writes: It is these tribes whom Panini called Ayudhajivis and it was to their federation that the name of Jat Sangha was given. It is these people who established numerous cities in Uttarapatha, with their names ending with Kantha, well known to Panini. From the same source we know of the existence of other Jat clans in Punjab at that time. For example Maharajki, Kundu (Kaundoparatha), Dhanda (Dandaki), Dhama, Parsaval (Parsavah), Syal (Salva), Kathia or Kathwal (Kathoi of the Greeks), Mall or Malli (Malloi of the Greeks and Malavas of the Indians), etc., etc.

Jata Jhat Sanghate

jaT(a) [ जट ] — सङ्घाते (Saṅghāte) IAST: Jaṭa Saṅghāte

See on the site - http://sanskrit.sai.uni-heidelberg.d.../i_jaTa_a.html

jhaT(a) [ झट ] — सङ्घाते (Saṅghāte) IAST: Jhaṭa Saṅghāte

http://sanskrit.sai.uni-heidelberg.d...i_jhaTa_a.html

||स्वरांकित पाणिनीयधातुपाठः ||

||अथ पाणिनीयधातुपाठः||

अथ भ्वादयः |

१. १ भू सत्तायाम् | उदात्तः परस्मैभाषः ||

अथ टवर्गीयान्ताः | Meaning words ending with 't'

३४२ जटऽ

३४३ झट सङ्घाते

URL address is - http://sanskritdocuments.org/all_sa/...atha_unic.html


||पाणिनीयधातुपाठः सूची स्वरविरहित ||

||अथ धातुपाठसूची ||

जट् | भ्वा० सेट् प० | जट- [सङ्घाते]१. ३४२ ||

झट् | भ्वा० सेट् प० | झट सङ्घाते १. ३४३ ||

URL address is - http://sanskritdocuments.org/all_sa/...ndex_unic.html


Meaning of Jata jhata sanghate is that jata and jhata dhatus are used for sangha

जाट शब्द कैसे बना

जाट शब्द का निर्माण संस्कृत के 'ज्ञात' शब्द से हुआ है. अथवा यों कहिये की यह 'ज्ञात' शब्द का अपभ्रंश है. लगभग 1450 वर्ष ईशा पूर्व में अथवा महाभारत काल में भारत में अराजकता का व्यापक प्रभाव था. यह चर्म सीमा को लाँघ चुका था. उत्तरी भारत में साम्राज्यवादी शासकों ने प्रजा को असह्य विपदा में डाल रखा था. इस स्थिति को देखकर कृष्ण ने अग्रज बलराम की सहायता से कंस को समाप्त कर उग्रसेन को मथुरा का शासक नियुक्त किया. कृष्ण ने साम्राज्यवादी शासकों से संघर्ष करने हेतु एक संघ का निर्माण किया. उस समय यादवों के अनेक कुल थे किंतु सर्व प्रथम उन्होंने अन्धक और वृष्नी कुलों का ही संघ बनाया. संघ के सदस्य आपस में सम्बन्धी होते थे इसी कारण उस संघ का नाम 'ज्ञाति-संघ' रखा गया. [2] [3] [4]

ठाकुर देशराज लिखते हैं कि महाभारत युद्ध के पश्चात् राजनैतिक संघर्ष हुआ जिसके कारण पांडवों को हस्तिनापुर तथा यादवों को द्वारिका छोड़ना पड़ा. ये लोग भारत से बाहर इरान, अफगानिस्तान, अरब, औतुर्किस्तान देशों में फ़ैल गए. चंद्रवंशी क्षत्रिय जो यादव नाम से अधिक प्रसिद्द थे वे इरान से लेकर सिंध, पंजाब, सौराष्ट्र, मध्य भारत और राजस्थान में फ़ैल गए. पूर्व-उत्तर में ये लोग कश्मीर, नेपाल, बिहार तक फैले. यही नहीं मंगोल देश में भी जा पहुंचे. कहा जाता है कि पांडव साइबेरिया में पहुंचे और वहां वज्रपुर आबाद किया. यूनान वाले हरक्यूलीज की संतान मानते हैं और इस भांति अपने को कृष्ण तथा बलदेव की संतान बताते हैं. चीन-वाशी भी अपने को भारतीय आर्यों की संतान मानते हैं. इससे आर्यों को महाभारत के बाद विदेशों में जाना अवश्य पाया जाता है. ये वही लोग थे जो पीछे से शक, पल्लव्ह, कुषाण, यूची, हूण, गूजर आदि नामों से भारत में आते समय पुकारे जाते हैं. [5]

यह 'ज्ञाति-संघ' व्यक्ति प्रधान नहीं था. इसमें शामिल होते ही किसी राजकुल का पूर्व नाम आदि सब समाप्त हो जाते थे. वह केवल ज्ञाति के नाम से ही जाना जाता था.[6] प्राचीन ग्रंथो के अध्ययन से यह बात साफ हो जाती है की परिस्थिति और भाषा के बदलते रूप के कारण 'ज्ञात' शब्द ने 'जाट' शब्द का रूप धारण कर लिया. महाभारत काल में शिक्षित लोगों की भाषा संस्कृत थी. इसी में साहित्य सर्जन होता था. कुछ समय पश्चात जब संस्कृत का स्थान प्राकृत भाषा ने ग्रहण कर लिया तब भाषा भेद के कारण 'ज्ञात' शब्द का उच्चारण 'जाट' हो गया. आज से दो हजार वर्ष पूर्व की प्राकृत भाषा की पुस्तकों में संस्कृत 'ज्ञ' का स्थान 'ज' एवं 'त' का स्थान 'ट' हुआ मिलता है. इसकी पुष्टि व्याकरण के पंडित बेचारदास जी ने भी की है. उन्होंने कई प्राचीन प्राकृत भाषा के व्यकरणों के आधार पर नविन प्राकृत व्याकरण बनाया है जिसमे नियम लिखा है कि संस्कृत 'ज्ञ' का 'ज' प्राकृत में विकल्प से हो जाता है और इसी भांति 'त' के स्थान पर 'ट' हो जाता है. [7] इसके इस तथ्य कि पुष्टि सम्राट अशोक के शिला लेखों से भी होती है जो उन्होंने २६४-२२७ इस पूर्व में धर्मव्लियों के स्तंभों पर खुदवाई थी. उसमें भी कृत के सतह पर कट और मृत के स्थान पर मट हुआ मिलाता है. अतः उपरोक्त प्रमाणों के आधार पर सिद्ध होता है कि 'जाट' शब्द संस्कृत के 'ज्ञात' शब्द का ही रूपांतर है.अतः जैसे ज्ञात शब्द संघ का बोध करता है उसी प्रकार जाट शब्द भी संघ का वाचक है. [8]

ठाकुर देशराज जाट इतिहास के पृष्ठ १०७ पर लिखते हैं कि ज्ञात का उच्चारण हिन्दी और संस्कृत में जात होता है. फ़िर जिस समय में ज्ञात से जात या जाट आम बोल-चाल में प्रयोग होने लगा, उस समय उत्तर भारत की भाषा संस्कृत मिश्रित पिसाची (प्राकृत) थी. इसलिए यह कोई असंभव बात नहीं कि तत्कालीन बोल-चाल के अनुसार ज्ञात अथवा जात से जट व जाट हो गया. संस्कृत का भक्त प्राकृत में भट्ट है जो हिन्दी में भाट सिन्धी में भट कहलाता है.

इसी आधार पर पाणिनि ने अष्टाध्यायी व्याकरण में 'जट' धातु का प्रयोग कर 'जट झट संघाते' सूत्र बना दिया. इससे इस बात की पुष्टि होती है कि जाट शब्द का निर्माण ईशा पूर्व आठवीं शदी में हो चुका था.


पाणिनि रचित अष्टाध्यायी व्याकरण का अध्याय 3 पाद 3 सूत्र 19 देखें:

३. ३. १९ अकर्तरि च कारके संज्ञायां

अकर्तरि च कारके संज्ञायां से जट् धातु से संज्ञा में घ ञ् प्रत्यय होता है. जट् + घ ञ् और घ ञ प्रत्यय के घ् और ञ् की इति संज्ञा होकर लोप हो जाता है. रह जाता है अर्थार्त जट् + अ ऐसा रूप होता है. फ़िर अष्टाध्यायी के अध्याय ७ पाद २ सूत्र ११६ - ७. २. ११६ अतः उपधायाः से उपधा अर्थार्त जट में के अक्षर के के स्थान पर वृद्धि अथवा दीर्घ हो जाता है. जाट् + अ = जाट[9]


व्याकरण भाष्कर महर्षि पाणिनि के धातु पाठ में जाट व जाट शब्दों की विद्यमानता उनकी प्राचीनता का एक अकाट्य प्रमाण है. इसके बाद ईसा पूर्व पाँचवीं शदी के चन्द्र के व्याकरण में भी इस शब्द का प्रयोग हुआ है.[10]

द्वारिका के पतन के बाद जो ज्ञाति-वंशी पश्चिमी देशों में चले गए वह भाषा भेद के कारण गाथ कहलाने लगे तथा 'जाट' जेटी गेटी कहलाने लगे.[11] के नाम से उन देशों में चिन्हित हुए.

जाट संघ में शामिल वंश

श्री कृष्ण के वंश का नाम भी जाट था. इस जाट संघ का समर्थन पांडव वंशीय सम्राट युधिस्ठिर तथा उनके भाइयों ने भी किया. आज की जाट जाति में पांडव वंश पंजाब के शहर गुजरांवाला में पाया जाता है. समकालीन राजवंश गांधार, यादव, सिंधु, नाग, लावा, कुशमा, बन्दर, नर्देय आदि वंश ने कृष्ण के प्रस्ताव को स्वीकार किया तथा जाट संघ में शामिल हो गए. गांधार गोत्र के जाट रघुनाथपुर जिला बदायूं में तथा अलीगढ़ में और यादव वंश के जाट क्षत्रिय धर्मपुर जिला बदायूं में अब भी हैं. सिंधु गोत्र तो प्रसिद्ध गोत्र है. इसी के नाम पर सिंधु नदी तथा प्रान्त का नाम सिंध पड़ा. पंजाब की कलसिया रियासत इसी गोत्र की थी. नाग गोत्र के जाट खुदागंज तथा रमपुरिया ग्राम जिला बदायूं में हैं. इसी प्रकार वानर/बन्दर गोत्र जिसके हनुमान थे वे पंजाब और हरयाणा के जाटों में पाये जाते हैं. नर्देय गोत्र भी कांट जिला मुरादाबाद के जाट क्षेत्र में है. [12]


पुरातन काल में नाग क्षत्रिय समस्त भारत में शासक थे. नाग शासकों में सबसे महत्वपूर्ण और संघर्षमय इतिहास तक्षकों का और फ़िर शेषनागों का है. एक समय समस्त कश्मीर और पश्चिमी पंचनद नाग लोगों से आच्छादित था. इसमें कश्मीर के कर्कोटक और अनंत नागों का बड़ा दबदबा था. पंचनद (पंजाब) में तक्षक लोग अधिक प्रसिद्ध थे. कर्कोटक नागों का समूह विन्ध्य की और बढ़ गया और यहीं से सारे मध्य भारत में छा गया. यह स्मरणीय है कि मध्य भारत के समस्त नाग एक लंबे समय के पश्चात बौद्ध काल के अंत में पनपने वाले ब्रह्मण धर्म में दीक्षित हो गए. बाद में ये भारशिव और नए नागों के रूप में प्रकट हुए. इन्हीं लोगों के वंशज खैरागढ़, ग्वालियर आदि के नरेश थे. ये अब राजपूत और मराठे कहलाने लगे. तक्षक लोगों का समूह तीन चौथाई भाग से भी ज्यादा जाट संघ में शामिल हो गए थे. वे आज टोकस और तक्षक जाटों के रूप में जाने जाते हैं. शेष नाग वंश पूर्ण रूप से जाट संघ में शामिल हो गया जो आज शेषमा कहलाते हैं. वासुकि नाग भी मारवाड़ में पहुंचे. इनके अतिरिक्त नागों के कई वंश मारवाड़ में विद्यमान हैं. जो सब जाट जाति में शामिल हैं.[13]

जाट संघ से अन्य संगठनों की उत्पति

पाणिनि ने अष्टाध्यायी व्याकरण (3.3.19) में 'जट' धातु का प्रयोग कर 'जट झट संघाते' सूत्र दिया है। इससे इस बात की पुष्टि होती है कि जाट शब्द का निर्माण ईशा पूर्व आठवीं शदी में हो चुका था।

जाट संघ में भारत वर्ष के अधिकाधिक क्षत्रिय शामिल हो गए थे। जाट का अर्थ भी यही है कि जिस संघ में बहुत सी ताकतें एकजाई हों यानि शामिल हों, एक चित हों, ऐसे ही समूह को जाट कहते हैं। जाट संघ के विघटन से ही अन्य अलग-अलग क्षेत्रीय संघ बने। जैसे - अहीर, गूजर, मराठा तथा राजपूत। ये सभी इसी प्रकार के संघ थे जैसा जाट संघ था। राजपूत संघ का गठन बौद्ध धर्म के प्रभाव को कम करने के लिए ही पौराणिक ब्राहमणों ने किया था। बौद्धधर्म से पहले राजपूत नाम का कोई वर्ग या समाज न था। [14]

देश व दुनियाँ में चारों ओर शान्ति व सौहार्द का वातावरण कायम करने के लिए इन विघटित सारी शक्तियों को पुनः संगठित किए जाने की आवश्यकता है।

External links

See also

References

  1. Jats the Ancient Rulers (A clan study)/Porus and the Mauryas,p.146
  2. Shanti Parva Mahabharata Book XII Chapter 82
  3. ठाकुर गंगासिंह: "जाट शब्द का उदय कब और कैसे", जाट-वीर स्मारिका, ग्वालियर, 1992, पृ. 6
  4. किशोरी लाल फौजदार: "महाभारत कालीन जाट वंश", जाट समाज, आगरा, जुलाई 1995, पृ 7
  5. ठाकुर देशराज:जाट इतिहास, दिल्ली, पृष्ठ 30
  6. ठाकुर गंगासिंह: "जाट शब्द का उदय कब और कैसे", जाट-वीर स्मारिका, ग्वालियर, 1992, पृ. 6
  7. प्राकृत व्याकरण द्वारा बेचारदास, पृ. 41
  8. ठाकुर गंगासिंह: "जाट शब्द का उदय कब और कैसे", जाट-वीर स्मारिका, ग्वालियर, 1992, पृ. 7
  9. http://www.jatland.com/forums/showthread.php?p=170859#post170859
  10. ठाकुर गंगासिंह: "जाट शब्द का उदय कब और कैसे", जाट-वीर स्मारिका, ग्वालियर, 1992, पृ. 7
  11. जाट इतिहास ठाकुर देशराज पृ 96
  12. किशोरी लाल फौजदार: "महाभारत कालीन जाट वंश", जाट समाज, आगरा, जुलाई 1995, पृ 7
  13. किशोरी लाल फौजदार: "महाभारत कालीन जाट वंश", जाट समाज, आगरा, जुलाई 1995, पृ 8
  14. किशोरी लाल फौजदार: "महाभारत कालीन जाट वंश", जाट समाज, आगरा, जुलाई 1995, पृ 8

Back to Jat Organizations