Jhabar Singh Kharra

From Jatland Wiki
Jhabar Singh Kharra
Jhabar Singh Kharra

Jhabar Singh Kharra is a political leader from Sikar district in Rajasthan. He was elected in Rajathan Assembly as BJP MLA-2013 from Shrimadhopur, Sikar. He became Minister of State Independent Charge of UDH Ministry (नगरीय विकास, स्वायत शासन) in Rajasthan State in 2023

He is Harlal Singh Kharra's eldest son. [1] He has been elected BJP MLA from Srimadhopur Assembly constituency in 2023. Mob:9414399165

Early life

He was born at village Bharni in Sri Madhopur tahsil of Sikar district in Rajasthan.

His father Harlal Singh Kharra has been MLA four times from Sri Madhopur Constituency in Sikar district and was a Minister also in the Government of Rajasthan.

Career

He became Minister of State Independent Charge of UDH Ministry (नगरीय विकास, स्वायत शासन) in Rajasthan State in 2023

His family

Harlal Singh Kharra had three sons. The eldest son Jhabar Singh Kharra is present MLA of BJP Party from Srimadhopur and district president of the party. Second son Mahavir Singh Kharra is teacher and third son Prem Singh Kharra is in private business at Jaipur.[2]

Contact details

जाट बोर्डिंग में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 10.5.2016

जाट बोर्डिंग में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह

Ref - Patrika news network Posted: 2016-05-11

प्रत्येक क्षेत्र में जाट समाज की प्रतिभाओं ने देशभर में सीकर का नाम रोशन किया है। बात चाहे वीर सैनिकों की हो या वीरांगनाओं की। प्रतियोगी परीक्षाओं परिणाम में भी सीकर राज्यभर में प्रथम स्थान पर है। यहां के शिक्षाविद् अब जाट पूरे समाज में शिक्षा की रोशनी जला रहे है।


यह बात जाट बोर्डिंग में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि व पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने कही। पूर्व सांसद चौधरी ने कहा कि वर्तमान स्थिति में सभी वर्ग के किसानों को साथ लेकर चलना होगा। तभी नेतृत्व की कमान हमारे हाथ होगी और राष्ट्र का उत्थान होगा।

चौधरी कुंभाराम आर्य की 102 वीं जयंती पर आयोजित समारोह में अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक रड़मलसिंह, प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, डा हरिसिंह, चौधरी कुंभाराम की पुत्रवधु सुचित्रा आर्य, अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह, विधायक झाबरसिंह खर्रा, गोविन्द सिंह डोटासरा, नंदकिशोर महरिया, रिटायर्ड डीजी के राम, आईएएस मुकेश, डा काकरान, पूर्व विधायक झाबरमल सुंडा, दिलसुखराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिराम रणवां, एसडीएम अशोक फगेडिय़ा, किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट आदि ने शिरकत की।

प्रतिभाओं का हुआ सम्मान: समारोह में जाट रत्न से चौधरी चैनसिंह आर्य को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त समाज की 245 प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। इसमें शहीद वीरांगनाओ, वीर सैनिको, मेडिकल व इंजिनियरिंग में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व आईएएस, आरएएस, आईपीएस व आरजेएस व विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। प्रतिभाओं को चौधरी कुंभाराम रत्न, चौधरी छोटूराम रत्न, चौधरी चरणसिंह रत्न, महाराजा सूरजमल रत्न से नवाजा गया।


बढ़ाया हौसला: राज्य में सीकर की पहचान बनाने के लिए समाज ने शिक्षाविदें का सम्मान किया। इनमें शिक्षाविद् हरिराम रणवां, जोगेन्द्र सिंह सुंडा, श्रवण चौधरी, प्रदीप बुडानिया, महावीर हुड्डा, डा आरएल पूनियां, रतन सिंह पिलानियां, रामनिवास ढाका, शंकर बगडिय़ा, संजय कुल्हरी, शिवराम, प्रकाश भाकर को स्वामी केशवानंद रत्न देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतिभाओं को चौधरी दारासिंह रत्न देकर सम्मानित किया गया।


यह रहे मौजूद: समारोह में आयोजन समिति के सचिव डा रामचंद्र सुंडा, राजेश खाखल, सरोज लॉयल, औंकारमल मूंड, तेजा सेना अध्यक्ष सांवरमल मुवाल, नरेन्द्र बाटड़, कुलदीप रणवां, हरिसिंह बाजिया, इंजीनियर भंवर सिंह, महेन्द्र डोरवाल सहित काफी में महिलाओं व अन्य लोगों ने भाग लिया।

External links

https://assembly.rajasthan.gov.in/Containers/Members/Contacts.aspx S.No.70

Gallery

References

  1. Jat Gatha, 7/2016,p.6
  2. Jat Gatha, 7/2016,p.6

Back to The Leaders