Kurar Samalkha
- Note - Please click → Kurad for details of similarly named villages at other places.
Kurar (कुराड़) is a large village in Samalkha tehsil in Panipat district of Haryana.
Location
Jat Gotras
- Deshwal
- Other gotras (to be added)
History
कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं - यह गाँव पहले ब्राह्मणों और दूसरे जाटों का गाँव था। इन दोनों जातियों का आपस में झगड़ा हो गया। झगड़े में भारी जन और धन की हानि दोनों तरफ से हो गई। दोनों जातियों के लोग गाँव को छोड़कर भाग गए। इसी दौरान में दो भाई चौ. भूराराम और चौ. जस्साराम देशवाल गाँव बलियाणा से अपने परिवार के साथ अलग गाँव बसाने और उपजाऊ भूमि की तलाश में पहाड़ की (दक्षिण दिशा) तरफ चल दिये। आगे चलकर पानीपत के पास आकर कुराड़ गाँव पर कब्जा कर लिया। इसी भूमि को अपनी कर्मभूमि समझ कर यज्ञ हवन करके देशवाल खेड़ा लगभग सन् 1100 में बसा दिया। गाँव में चौथपाना, घासी से घासीपाना, जगला पाना, गुदड़ पाना और मोगा पाना - पाँच पाने हैं।
यह गाँव पानीपत से हरिद्वार रोड़ पर 12 किलोमीटर से अपरोच रोड पश्चिम दिशा में 2 किलोमीटर पर आबाद है। इस गाँव का क्षेत्रफल 14000 पक्का बीघा है। गाँव में स्वतन्त्रता सेनानी चौ. सूरतसिंह देशवाल थे, जो गुम हो गये। आज तक पता नहीं है। ये आजाद हिन्द फ़ौज के सिपाही थे। इसके अतिरिक्त चौ. रतीराम, चन्दगीराम, हरदेवसिंह, हरदेवा, फत्तेसिंह, पं. टेकराम, सुरजीत बाल्मीकि और जगन चमार आदि मुख्य देशभक्त हुए हैं।
- नोट - इस गाँव से एक महिला (दादी) वापिस बलियाणा चली गयी और यहाँ पर अपने परिवार के साथ बस गई। इस ठोळे को कुराड़िया कहते हैं।[1]
Population
(Data as per Census-2011 figures)
Total Population | Male Population | Female Population |
---|---|---|
6056 | 3274 | 2782 |
Notable Persons
External Links
- Information about Kurar village - villageinfo.in website
- https://www.haryana21.com/distt-villages/village.php?villageid=4571
References
- ↑ Deshwal Gotra Ka Itihas (Volume II) (Page 171)
Back to Jat Villages