Nayan Jaipur
Nayan (नाण) is a village Shahpura tehsil, Jaipur district in Rajasthan.
Jat Gotras
History
An important kingdom of Meenas was on Naen or Nayan. It was ruled by Rao Bada Meena, which was destroyed by Bharmal Kachhawa (father of Jodha Bai) with aid from the Mughal connections. On its ruins he erected the town of Lowain. In local language there is a famous quotation , Rao Bada ko bijano akbar ko darbar, it means a hand made fan of Rao Bada in his palace was considered as having worth equivalent to the whole treasury of Akbar. Akbar wanted to marry Shashiwadini (daughter of Rao Bada Meena) but she refused to do so, after that Akbar married with Bharmal's daughter Jodhabai and the combined army of Akbar and Bharmal won the kingdom Naen and grab all treasure and buried that under the Chil ka Tila (a mountain, on which Jaigarh fort has been built). [1]
इतिहास
यह गाँव शेखावाटी के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है. शेखावाटी का नाम अति प्राचीन नहीं है. वि.सं. 1502 (1445 ई.) में शेखा ने इस इलाके को जीत कर एक छोटे से राज्य की स्थापना की. शेखा के वंशज शेखावत कहलाये, जिन्होंने सीकरवाटी व झुंझनुवाटी पर अधिकार कर एक विस्तृत राज्य स्थापित किया, जो शेखावाटी नाम से प्रसिद्ध हुआ. आमेर राजा उदयकरण (1367 -1389 ) का पुत्र बाला शेखावत वंश का आदि पुरुष था. उसे बरवाड़ा सहित 12 गाँव जागीर में मिले थे. 1430 में बाला की मृत्यु के बाद उसका बड़ा पुत्र मोकल उसका उत्तराधिकारी हुआ. मोकल बरवाड़े से खासौदा जाति के जाट 'अमरा की ढाणी' में जा बसा. ढाणी को अमरसर गाँव का स्वरुप देकर निकटवर्ती नाण गाँव को भी उन्होंने अपने अधिकार में कर लिया. 1445 में मोकल की मृत्यु के बाद उसका 12 वर्षीय पुत्र शेख अमरसर की गद्दी पर बैठा. यह माना जाता है कि शेख एक मुसलमान फकीर शेख बुरहान के आशीर्वाद से पैदा हुआ था. [2]
Notable persons
External links
References
- ↑ Meena History at quora.com
- ↑ डॉ पेमाराम: शेखावाटी किसान आन्दोलन का इतिहास, 1990, p.3
Back to Jat Villages