Pardeshipura
Pardeshipura (परदेशीपुरा) is a locality in Indore city in Madhya Pradesh.
Location
परदेसी पुरा इंदौर शहर का एक बहुत पुराना मोहल्ला है । इस एरिया में इंदौर के प्रसिद्ध कपड़ा मिल यथा भंडारी मिल, स्वदेशी मिल , कल्याण मिल, राजकुमार मिल, मालवा मिल, हुकुमचंद मिल का स्टाफ इस इलाके में रहता था किसी से लगा हुआ नंदा नगर , नेहरू नगर भी मिल श्रमिकों के लिए बनाए गए थे ।परदेसी पुरा से लगा हुआ क्लर्क कॉलोनी जो मिल में काम करने वाले क्लर्क्स के लिए बनाई गई थी । इसका श्रेय भूतपूर्व मंत्रीगण स्वर्गीय श्री वी वी द्रविड़, स्व.श्री गंगाराम जी तिवारी और भूतपूर्व सांसद स्व. श्री रामसिंह भाई को जाता है । ये तीनों इंटक नेता थे । उनके प्रयासों से इस कॉलोनी का निर्माण हुआ था । आज पुराने आवास तो रहे नहीं , मिल खत्म हो चुके हैं । परिणाम स्वरूप जिन आवासों में मिल का स्रटाफ रहता था, उसका स्वामित्व उन्हीं को मिल मालिकों द्वारा दें दिया गया। अब इस क्षेत्र में बड़ी-बड़ी मल्टी बड़े-बड़े शो रुम , बिग बाजार , व्यवसायिक क्षेत्र बन गया है । यहां के बाजारों की रौनक देखते ही बनती है ।
Jat Gotras
- Badiyar
- Batesar
- Bagadiya
- Beniwal
- Bhagor
- Bhakal
- Bhakar
- Chharang
- Chopda
- Chokhandiya
- Chotya
- Choyal
- Didel
- Dhaka
- Fidoda
- Gwala
- Gadhwal
- Golya
- Ghatela
- Ghasal
- Hanselia
- Inaniya
- Jani
- Jakhad
- Jhajhada
- Kala
- Kamediya
- Kudiya
- Khadwal
- Kadwa
- Kundarwal(कुंडलवाल,कुंडरवाल)
- Lathi
- Latiyal
- Lega
- Mawlya
- Mangawa
- Mandwa
- Mundel
- Netwal
- Rad
- Roj
- Ratunga(रांतंगवाल,रतुंग़ा)
- Sihag(श्याक,सुहाग,सिहाग,सहवाग)
- Sawaj
- Sandiwal
- Sewda
- Sherawat
- Tetarwal
- Brale
- Sengwa
- Bajdoliya
- Beda
- Godara
- Sunda
- Kaswa
- Chahar
- Matwa
History
शहर का नाम : इंदौर. श्री जाट पंचायत,इंदौर के नाम से एक संस्था संचालित है । इस संस्था के 112 सदस्य हैं । संस्था द्वारा परदेशीपुरा, इंदौर में एक तीन मंजिला धर्मशाला का निर्माण वर्ष 1978 में किया गया है । धर्मशाला में विवाह समारोह, सगाई , जन्मदिन और भी छोटे मोटे कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं । यहां रसोई बनाने का सम्पूर्ण सामान जैसे बड़े कड़ाव,तपेले गैसभट्टी,ग्राइंडर एवं भोजन में लगने वाले थाली, कटोरी, गिलास, लोटे आदि पर्याप्त मात्रा में हैं । 500 व्यक्तियों तक के आयोजन में बाहर से ये सामान नहीं मंगाना पड़ता है । सदस्यों के लिए धर्मशाला मात्र 100 रुपये रोज के मान से उपलब्ध कराई जाती है । बिजली साफ सफाई का चार्ज बहुत सामान्य दर से लिया जाता है । जो जाट परिवार सदस्य नहीं हैं, उनसे प्रचलित दर का 50 प्रतिशत किराया लिया जाता है । समाज से हटकर दुसरी बिरादरी वालों से 8000 रुपये प्रतिदिन के मान से किराया लिया जाता है इसमे रसोई बनाने के बर्तन निःशुल्क हैं । पंचायत में दीपावली पर वार्षिक मिलन समारोह आयोजित किया जाता है इसमें सदस्यों को परिवार सहित भोजन करवाया जाता है । तेजादशमी पर्व पर एक दिन पूर्व रात्रि जागरण और भजन संध्या और सुबह सभी सदस्य परिवार सहित सामूहिक रूप से हवन पूजन करते हैं तथा सदस्यों के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है । होली पर्व पर सत्र के दौरान जिन परिवार में कोई मृत्यु हो जाती है उनके यहां रंग डालने या परिवार में कोई शादी होती है या बच्चे का जन्म होता उनके घर बधाई देने हेतु लगभग 70 से 80 पंचायत के महिला पुरूष जाते हैं । सामाजिक सदभाव एवं अपनी सांस्कृतिक विरासत की एक बेजोड़ मिसाल है श्री जाट पंचायत इंदौर । जाट पंचायत की कार्यकारिणी निम्नवत् है--
1. श्री किशन लाल शेंगवा, अध्यक्ष 9303216191
2. श्री सुभाष बाज डोलिया, उपाध्यक्ष7697622255,
3. श्री मोहनलाल बेड़ा, सचिव 9425073477
4. श्री राजेश वर्मा, कोषाध्यक्ष, 9425311344
5. श्री नेमीचंद बेड़ा, प्रबंधक, 9424052900
6. श्री मंगल चंद सुंडा, अंकेक्षक, 9893574138
7. श्री राधेश्याम बेड़ा कार्य. सदस्य 9425400500
8. श्री मनीष कसवा का.स. 9827555260
9. श्री मिश्रीलाल चाहर का. सदस्य 7999531729
10.श्री मुकेश मातवा,का.स. 9425955070
Jat Monuments
- Jat Dharmshala Pardeshipura, Indore, Madhya Pradesh
श्री जाट पंचायत धर्मशाला , इंदौर सदस्य सूचि
Notable persons
- Kishan Singh Sengwa - Adhyaksh Jat Panchayat, Pardeshipura, Indore, Mob: 9303216191
- Dr Chandan Brale - 114/2, Pardeshipura, Jat Dharmshala ke Samne, Indore,
External links
Gallery
-
श्री जाट पंचायत धर्मशाला, इंदौर
-
श्री किशनलाल शेंगवा
-
श्री राजेश वर्मा
-
श्री मोहन बेड़ा
स्रोत
सौजन्य से: संतोष ठाकुर एवं श्री राजेश वर्मा ,इंदौर
References
Back to Jat Villages