Raj Kumar Punia (Garhwal Rifles)

From Jatland Wiki
Raj Kumar Punia (Garhwal Rifles)

Raj Kumar Punia (Garhwal Rifles) (Rfn) became martyr during Operation Pawan on 21.10.1987. He was from village Bairasar Gumana, Rajgarh tahsil of Churu district in Rajasthan. Unit: 18 Garhwal Rifles.

राजकुमार पूनिया का जीवन परिचय

राइफलमैन राजकुमार पूनिया

05-08-1963 - 21-10-1987

सर्विस नं - 3177608M

वीरांगना - श्रीमती रोशनी देवी

यूनिट - 18 गढ़वाल राइफल्स

ऑपरेशन पवन (श्रीलंका)

राइफलमैन राजकुमार का जन्म 5 अगस्त 1963 को राजस्थान के चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के बैरासर गुमाना गांव में श्री अमर सिंह पूनिया एवं श्रीमती खजानी देवी के परिवार में हुआ था। शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात 12 दिसंबर 1983 को वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 20 जाट बटालियन में सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था।

वर्ष 1987 में 18 गढ़वाल राइफल्स बटालियन को, भारतीय शांति सेना द्वारा श्रीलंका में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन पवन' में तैनात करने का आदेश प्राप्त हुआ। बटालियन में सैनिकों की अल्पता होने के कारण सिपाही राजकुमार को 20 जाट बटालियन से 18 गढ़वाल बटालियन में स्थानांतरित किया गया था।

"ऑपरेशन पवन" में 20/21 अक्टूबर 1987 की रात्रि को, 18 गढ़वाल बटालियन की एक कंपनी को श्रीलंका में कैंडी-जाफना मार्ग पर एक क्षेत्र को सुरक्षित करने और वहां अधिकार करने का कार्य सौंपा गया था। 21अक्टूबर 1987 को भोर के 5:00 बजे तक कंपनी ने उस क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया था। 21 अक्टूबर 1987 को लिट्टे उग्रवादियों ने इस कंपनी की स्थिति पर प्रथम आक्रमण किया।

गढ़वाल कंपनी ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और उग्रवादियों की प्राणघातक गोलीबारी में, कंपनी के सैनिकों ने साहस और वीरता का प्रदर्शन किया। दो घंटे के भीषण संघर्ष के पश्चात गढ़वाल कंपनी ने इस आक्रमण को विफल कर दिया और लिट्टे उग्रवादियों को भारी क्षति हुई। इस भीषण मुठभेड़ में असाधारण साहस, दृढ निश्चय एवं वीरता से युद्ध करते हुए राइफलमैन राजकुमार पूनिया वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शहीद को सम्मान

21 अक्टूबर 2021 को बैरासर छोटा गांव में झुंझुनूं रोड पर बने स्मारक पर इनकी प्रतिमा का अनावरण हुआ।

आभार

शहीद और उनके परिवार की तस्वीरें तथा जानकारियाँ श्री रमेश दधीच द्वारा ईमेल (Ramesh Dadhich<dadhichramesh77@gmail.com>) से उपलब्ध कराई गई हैं.

चित्र गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

Back to The Martyrs