Ramgarh Pratapgarh
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Ramgarh (रामगढ़) is a Village in Shivgarh Block in Pratapgarh District District of Uttar Pradesh State, India.
Location
Ramgarh is a small Village/hamlet in Shivgarh Block in Pratapgarh District District of Uttar Pradesh State, India. It comes under Ramgarh Panchayath. It belongs to Allahabad Division . It is located 19 KM towards East from District head quarters Pratapgarh. 188 KM from State capital Lucknow. Ramgarh is surrounded by Gaura Block towards South , Baba Belkharnath Dham Block towards North , Pratapgarh Block towards west , Patti Block towards East . Phulpur , Allahabad , Lal Gopalganj Nindaura , Sultanpur are the near by Cities to Ramgarh. [1]
Variants
- Ramgarh Pratapgarh रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश (AS, p.787)
History
रामगढ़, उत्तर प्रदेश
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है .....1. रामगढ़ (AS, p.787) उत्तर प्रदेश का एक ऐतिहासिक ग्राम है। यह ग्राम उत्तर-पूर्व रेलवे के राजवाड़ी स्टेशन से 7 मील की दूरी पर है। इस ग्राम का संबंध 'महाभारत' के राजा विराट से बताया जाता है। राजा 'वैरत' या 'विराट' का टूटा-फूटा एक क़िला भी यहाँ स्थित है। क़िले और गंगा के बीच एक प्राचीन ताल है, जिसे 'भक्तिन ताल' कहते हैं। इसके पश्चिमी तट पर 'रामशाला मंदिर' है, जहाँ कई प्रसिद्ध संतों का निवास स्थान रहा है। रामगढ़ में प्राचीन काल के खंडहरों के कई टीले हैं।
2. दे. अलीगढ़
3. दे. रामगिरि (2)