Ranjani

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Beed district map

Ranjani (रांजणी) is a Village in Georai Taluka in Beed District of Maharashtra State, India.

Location

It belongs to Marathwada region . It belongs to Aurangabad Division . It is located 32 KM towards North from District head quarters Beed. 358 KM from State capital Mumbai. Ranjani Pin code is 431127 and postal head office is Gevrai.[1]

Variants

  • Ranjani रंजनी, जिला बीड़, महा., (AS, p.773)

History

रंजनी, जिला बीड़, महा.

रंजनी (AS, p.773): जिला बीड़, महाराष्ट्र में बीड़ से 8 मील दूर दक्षिण (?) की ओर स्थित है. अकबर के समकालीन इतिहास लेखक फरिश्ता ने लिखा है कि 1326 ई. में दिल्ली का सुल्तान मोहम्मद तुगलक बीड के पास से होकर गुजरा था जहां उसने अपना एक [p.774]: स्मारक भी बनवाया था. स्थानीय किंवदंती में इस स्थान को रंजनी-ग्राम के निकट कहा जाता है.[2]

External links

References