Rohanakheda

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Map of Wardha district

Rohankheda (रोहणखेड़ा) is a Village in Hinganghat Taluka in Wardha District of Maharashtra State, India.

Location

Rohankheda is a Village in Hinganghat Taluka in Wardha District of Maharashtra State, India. It belongs to Vidarbh region . It belongs to Nagpur Division . It is located 28 KM towards South from District head quarters Wardha. 16 KM from Hinganghat. 734 KM from State capital Mumbai. Rohankheda Pin code is 442306 and postal head office is Nachangaon. Kangaon ( 3 KM ) , Pathari ( 4 KM ) , Pawani ( 6 KM ) , Allipur ( 7 KM ) , Giroli ( 7 KM ) are the nearby Villages to Rohankheda. [1]

Variants

  • Rohanakheda रोहणखेड़, महाराष्ट्र, (AS, p.804)

History

रोहणखेड़ (महाराष्ट्र)

रोहणखेड़ (AS, p.804) महाराष्ट्र वर्धा जिले में खामगांव से 8 मील पर स्थित है. राष्ट्रकूट नरेशों के समय में यह प्रख्यात नगर था. यहां प्राचीन मंदिरों के ध्वंसावशेष अब भी देखे जा सकते हैं. इन मंदिरों में शिव का मंदिर प्रमुख है. इसकी छत सपाट, स्तंभ चतुष्कोण और षटकोण और गर्भगृह पर्याप्त विस्तीर्ण हैं. तोरण पर बेलबूटों की नक्काशी बड़ी मनोहर है. मंदिर के निकट एक चट्टान पर एक भग्न अभिलेख है जिसमें केवल 'तदन्वये भूपति: कूट:' शब्द शेष हैं. इससे प्रकट होता है कि यह मंदिर राष्ट्रकूटों के समय का है. रोहणखेड़ के मंदिर है एलोरा का प्रसिद्ध कैलाश मंदिर जो राष्ट्रकूटों के समय में बना था, रोहणखेड़ के मंदिर से मिलता जुलता है. इस मंदिर के पाषाणों को सुदृढ़ रूप से जोड़ने के लिए उनके बीच-बीच में तांबे की सलाखाएं जुड़ी हुई हैं. बरामदे में शेषशायी विष्णु की मूर्ति अंकित है जो कला की दृष्टि से बहुत सुंदर है. रोहणखेड़ के खण्डहरों से मध्यकालीन जैन मूर्तियों के भी खंडित अवशेष प्राप्त हुए हैं. अपभ्रंश भाषा के कवि पुष्पदंत इसी स्थान के निवासी कहे जाते हैं. कुछ विद्वानों का मत है कि यही पुष्पदंत, महिम्नस्तोत्र के रचयिता थे. [2]

External links

References