Shala
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Shala (शाल) refers to a place mentioned in an inscription of Shaka Samvat 40 (118 AD) at Shakardara in Pakistan. It may probably be Shalatura, the birth place of Panini. Shakaradara is a village in Kohat district, Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan.
Origin
Variants
- Shala शाल (AS, p.895)
- Shakaradarra शकरदर्रा दे. Shala शाल (AS, p.886)
- Shakardara शकरदरा
History
शाल
शाल (AS, p.895): एक ऐतिहासिक स्थान। शक संवत 40 (= 118 ई.) का एक खरोष्ठी अभिलेख शकरदर्रा (ज़िला केंपबेलपुर, पाकिस्तान) से प्राप्त हुआ था, जिसमें 'शाल' नामक ग्राम का उल्लेख है। यह शालातुर या शलातुर का संक्षिप्त रूप हो सकता है। शलातुर महर्षि पाणिनि का जन्म स्थल जान पड़ता है। शकरदर्रा से प्राप्त अभिलेख लाहौर संग्राहलय में है। इसी की एक प्रतिलिपि रावल नामक ग्राम (ज़िला मथुरा, उत्तर प्रदेश) से प्राप्त हुई थी, जिसे कोई यात्री मथुरा ले आया था। (दे. मथुरा म्यूजियम गाइड, पृ. 24)[1]