Shuklatirtha
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Shuklatirth (शुक्लतीर्थ) is a small holy village located on the way to Kabirvad in Bharuch District, Gujarat. It is located on the banks of Narmada River.
Variants
- Shuklatirtha शुक्लतीर्थ, महा., (AS, p.904)
History
It has many old temples of Mahadevji, Vishnuji and other Hindu deities like Brahma and many goddesses. The most famous of them is Shukleshwar Mahadev Temple. Every year a five-day Kartik Purnima festival is held Shuklatirth temple on the banks of Narmada. Thousands of devotees attend this fair.
शुक्लतीर्थ
शुक्लतीर्थ (AS, p.904): भड़ौच (गुजरात) से 10 मील की दूरी पर पूर्व नर्मदा के उत्तरी तट पर एक प्राचीन तीर्थ स्थान है। इस तीर्थ स्थान के अधिष्ठातृ देव शुक्लनारायण हैं। ऐसी किंवदंती है कि चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य शुक्लतीर्थ की यात्रा पर आये थे। यहाँ कवि ओंकारेश्वर और शुक्ल नामक पवित्र कुंड हैं। एक मील दूर मंगलेश्वर के सामने नर्मदा नदी के टापू में 'कबीर वृक्ष' नामक वट वृक्ष है, जिसका संबंध संत कबीर से बताया जाता है। [1]