Sirsi Dhar

From Jatland Wiki

Sirsi (सिरसी) is a village in Manawar tahsil in Dhar district in Madhya Pradesh.

Location

गांव का नाम: सिरसी तहसील : मनावर, जिला : धार (मप्र). सिरसी गांव मनावर-बड़वानी रोड पर स्थित ग्राम गणपुर से पूर्व में लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है ।

Jat Gotras

History

यह जाट बाहुल्य गांव है । यहां की स्थानीय बोली निमाड़ी है । भाषा हिन्दी है । यहां के जाट परिवार कृषि, व्यापार तथा अन्य शासकीय अशासकीय सेवाओं में कार्यरत हैं । गांव में किसी भी प्रकार का आडंबर या कुप्रथाएं व्याप्त नहीं है । यहां लड़कों के साथ-साथ लड़कियों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है । यहां के जाट परिवार सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपने बच्चों के विवाह करना पसंद करते हैं । मध्यप्रदेश में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का प्रथम प्रयास इसी क्षेत्र के जाट परिवारों ने सन् 1979 में किया था । इसका श्रेय स्व. श्री फूलचंद पटेल,टबलई, स्व. श्री शोभाराम जी चार, बगुद, स्व. श्री गंगाराम जी बारेटा,बगुद, स्व. श्री चंदरसिंह जी सांगवा,सिरसी, स्व.श्री गुलाब जी भादू,कोठड़ा, स्व.श्री रामचंद्र जी ब्राले, कोठड़ा,स्व श्री भगवान जी मान,तलुन, स्व श्री मनोहर जी खाचरा,ग्राम बड़दा आदि को जाता है ।

Notable persons

प्रमुख व्यक्ति:

1. श्री फूलचंद मोतीलाल सांगवा 91656 02057

2.नवीन सेवाराम सांगवा 9169 0505

3.दिलीप भागीराम सांगवा 91652 43910

4.हीरालाल जी भाकर,शिक्षक/ पूर्व अध्यक्ष, मध्यक्षेत्र जाट विकास संगठन, बड़वानी 98939 45016

5.श्रीराम जी सांगवा 6.ओमप्रकाश मोती लाल गिला

7.सत्येंद्र कुमार वर्मा

8.जगदीश धन्ना लाल जी गिला

9.भगत सिंह दुर्गा लाल भीचर

10. दयाराम लक्ष्मण जी भीचर

11. रणजीत कालूराम जी सांगवा सिरसी

12.सावन हरीओम जी चोयल

13.मधुकर नत्थू जी सूरान 14.सुखलाल लक्ष्मण जी भीचर

Gallery

External links

Source

References


Back to Jat Villages