Sohan Singh Solanki

From Jatland Wiki
Sohan Singh Solanki

Sohan Singh Solanki (Sawar) (25.07.1974-06.08.1999) became martyr on 06.08.1999 during Operation Rakshak. He was from village Mahoo Khas, tah: Hindaun, dist: (Karauli) in Rajasthan. Unit-04 Rashtriya Rifles.

सवार सोहन सिंह सोलंकी

सवार सोहन सिंह सोलंकी

25-07-1974 - 06-08-1999

वीरांगना - श्रीमती सरोज देवी

यूनिट - 20 लांसर्स / 4 राष्ट्रीय राइफल्स

ऑपरेशन रक्षक

सवार सोहन सिंह सोलंकी का जन्म 25 जुलाई 1974 को राजस्थान के करौली जिले की हिंडौन तहसील के महू खास गांव में श्री रतन सिंह सोलंकी एवं श्रीमती जननी देवी के परिवार में हुआ था। 28 अप्रैल 1994 को वह भारतीय सेना की आर्मर्ड कोर की 20 लांसर्स रेजिमेंट में सवार के पद पर भर्ती हुए थे।

वर्ष 1999 में सवार सोहन सिंह राष्ट्रीय राइफल्स में प्रतिनियुक्ति पर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तैनात थे।

06 अगस्त 1999 की रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के चक नुटनस गांव में रात के लगभग 1:00 बजे लगभग तीस आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर स्वचालित हथियारों से व 15-20 रॉकेट दाग कर पांच स्थानों से हमला किया। एक घंटे तक दोनों ओर से भीषण गोलीबारी होती रही। इस हमले में कैप्टन मनदीप सिंह, सूबेदार नरेन्द्र सिंह राणा, नायक मिथिलेश पाठक व सवार सोहन सिंह सोलंकी अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

सैनिकों ने छः विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया जिनमें से तीन हरकत-उल-अंसार के थे। तीन आतंकवादी घायल भी हुए पर वे अन्य के साथ भागने में सफल रहे।

सवार सोहन सिंह सोलंकी के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।

शहीद को सम्मान

गैलरी

स्रोत

संदर्भ


Back to The Martyrs