Subhash Chandra Sihag
Subhash Chandra Sihag (Sepoy) (09.07.1983 - 28.09.2003) was from village Pahadsar in tahsil Rajgarh of Churu district in Rajasthan. He became Martyr of militancy in Kashmir during Operation Rakshak. His statue is there in village and Higher Secondary School is named after him.
सिपाही सुभाष चन्द्र सिहाग का जीवन परिचय
सिपाही सुभाष चन्द्र सिहाग
09-07-1983 - 28-09-2003
वीरांगना - श्रीमती सीता देवी
यूनिट - 9 जाट रेजिमेंट
ऑपरेशन रक्षक
सिपाही सुभाष चन्द्र का जन्म 9 जुलाई 1983 को राजस्थान के चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के पहाड़सर गांव में श्री हजारी राम सिहाग एवं श्रीमती भागादेवी के परिवार में हुआ था। 27 नवंबर 2000 को वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 9 जाट बटालियन में सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था। वर्ष 2003 में वह जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात थे।
28 सितंबर 2003 को वह नौशेरा में 'हरदेव पोस्ट' पर तैनात थे। उसी समय आतंकवादियों ने आत्मघाती आक्रमण किया , जिसमें असाधारण साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से संघर्ष करते हुए सिपाही सुभाष चन्द्र वीरगति को प्राप्त हुए थे।
शहीद को सम्मान
राज्य सरकार द्वारा इनके सम्मान में सरकारी स्कूल का नामकरण किया गया है व गांव में इनका स्मारक बना हुआ है। जिस पर हर वर्ष इनके बलिदान दिवस पर समारोह आयोजित किया जाता है।
गैलरी
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
Back to The Martyrs