Tikwapur

From Jatland Wiki
(Redirected from Tikavanpura)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Tikwapur (तिकवाँपुर) is an village in Ghatampur tehsil of Kanpur district, Uttar Pradesh. It is also known by the name of Trivikrampur. Its corrupted name is Tikmapur.

Variants

Location

It is situated in tehsil Ghatampur, district Kanpur of state Uttar Pradesh, India, on left bank of River Yamuna. Tikmapur village is 58 km from Kanpur and 2 km from Kanpur-Sagar National High Way towards west.

History

Kavi Bhushan, India's first national poet, belonged to this village.

तिकवांपुर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...तिकवांपुर (AS, p.399) को 'त्रिविक्रमपुर' के नाम से भी जाना जाता है। यह घाटमपुर तहसील, ज़िला कानपुर, उत्तर प्रदेश में यमुना नदी के बाएँ किनारे पर स्थित एक छोटा-सा ग्राम है। इसके पास ही 'अकबरपुर बीरबल' नाम का एक और छोटा-सा गाँव है, जिसके बारे में मान्यता है कि यहाँ पर बीरबल का जन्म हुआ था।

हिन्दी के प्रसिद्ध कवि भूषण इसी ग्राम के निवासी थे। तिकवांपुर यमुना तट पर बसा हुआ था, जैसा कि भूषण ने स्वयं ही लिखा है- 'दुज कनौज कुल कस्यपी रतनाकर सुतधीर, बसत त्रिविक्रमपुर सदा तरनितनूजा तीर। शिवराजभूषण, 26. भूषण के कथनानुसार 'वीर वीरबर से जहाँ उपजे कविवर भूप, देव बिहारीश्वर जहाँ विश्वेश्वर तदरूप' अर्थात् त्रिविक्रमपुर में बीरबल के समान महाबली राजा और कवि हुए तथा वहाँ काशी के विश्वनाथ महादेव के समान बिहारीश्वर महादेव का मंदिर था। यह बीरबल अकबर के दरबार के प्रसिद्ध कवि और मंत्री बीरबल ही जान पड़ते हैं।

External links

References