Udasar Charnan

From Jatland Wiki
Location of Dungargarh in Bikaner district

Udasar Charnan (उदासर चारणान) is a village in Bikaner district of Rajasthan. It falls under Dungargarh Tehsil.

Jat Gotras

Ruhil[1]

Population

According to Census-2011 information: With total 181 families residing, Udasar Charnan village has the population of 1167 (of which 609 are males while 558 are females).[2]

History

Udasar Charnan Inscription of 1577 AD

Sanskrit Text
(१)
१ संवत १६३४ वर्षे आषाढ मासे शुक्ल पक्ष तिथि १५
२ रविवासरे राजि श्री रामसिंघजी संगाम मत्यु बहुजी श्री क-
३ छवाही रुषमादे बहुजी श्री भटियाणी संतोषदे सहग
४ मण क्रता राजि श्री रामसिंहजी महा सतीयां सहित
५ श्री बैक [कु] ठे प्राप्ता सुभ भावतु कल्य[या]ण मस्त:[स्तु]
(२)
१ स्वस्ति श्री गणेषायनम: अ[थु] सवसरे अरमन शुभविक्र
२ मादित्य राजे [शु:] संवत १३३४ वर्षे शाके १४९९ प्रवतमाने महामां
३ गल्य आषाढ मासे शुक्ल पक्षे तिथि पूर्णिमा १५ रविवासर राजि
४ श्री रामसिंघ्जी संग्रामे मत्यु: बहूजीकछवाही रुषमादे
५....परम पवित्र पतिव्रता महासती सहगमण प्रा
६ प्ता बहू श्री भटियाणी संतोषदे सगभण क्रता राजि श्री
७ रामसिंघजी महासतीया सहित भी बौकुण प्राप्त सुभ
८ भवतु कल्याणमस्तु: सिलावट वीरदास क्रता जोषी हेमालिषत:
Udasar Charnan Inscription of 1577 AD[3]

उदासर चारणान के निकट छत्री के दो लेख १५७७ ई.

ये दो लेख उदासर चारणान के समीप एक छत्री पर [4]जो चूरु से २८ मील पश्चिम में है. प्रथम लेख १४ गुणा ४ इन्च के आकार का है जिसमें पांच पंक्तियां हैं और दूसरा १५ गुणा ६ इन्च के आकार में ८ पंक्तियों वाला है. इन लेखों से रामसिंह के सम्बन्ध में कई भ्रान्तियां दूर होती हैं. इसके सम्बन्ध में एक भ्रान्ति यह है कि उसे महाराजा रायसिंह (बिकानेर) ने विष दिया था. इसके लिये यह भी कहा जाता है कि वह मुगलों से या जाटों से लड़कर मारा गया आदि. वस्तव में उसकी मौत चूरु ठाकुर मालदेव के विरुद्ध लड़ते हुये हुई. जहां वह मारा गया वहां एक दुमंजिली छत्री बनी हुई है और उसी पर ये लेख अंकित हैं. इनसे यह भी पता लगता है कि उसके शव के साथ उसकी दो पत्नियां कछवाही रुक्मादे और भटियानी संतोषदे सती हुई -

दोनों लेखों के मूल पाठ साथ के बाक्स में हैं.

Temples

Notable persons

External Links

References

  1. User:DRMOTHSARA
  2. http://www.census2011.co.in/data/village/70440-udasar-charnan-rajasthan.html
  3. डॉ गोपीनाथ शर्मा: 'राजस्थान के इतिहास के स्त्रोत', 1983, पृ.168-69
  4. डॉ गोपीनाथ शर्मा: 'राजस्थान के इतिहास के स्त्रोत', 1983, पृ.168-69

Back to Jat Villages