Vikash Dara
Vikash Dara (04.08.1992 - 28.11.2020) became martyr on 28.11.2020 in a vehicle accident in Raigarh district of Chhattisgarh while carrying CRPF people for an anti-naxal campaign. He was from Kishorpura village in Chirawa tahsil of Jhunjhunu district of Rajasthan. Unit - 208 Cobra Battalion, CRPF
कांस्टेबल विकास डारा
कांस्टेबल विकास डारा
नं - 145000747
04-08-1992 - 28-11-2020
वीरांगना - श्रीमती अंजू देवी
यूनिट - 208 कोबरा बटालियन
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल
कांस्टेबल विकास डारा का जन्म 14 अगस्त 1992 को राजस्थान के झुंझुनूं जिले की चिड़ावा तहसील के किशोरपुरा गांव में श्री शीशराम डारा एवं श्रीमती हरबाई देवी के परिवार में हुआ था।
31 मई 2014 में वह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती हुए थे। उन्हें मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के भानेगांव स्थित 208 कोबरा बटालियन में कांस्टेबल (वाहन चालक) के रूप में नियुक्त किया गया था।
28 नवंबर 2020 को वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक नक्सल विरोधी अभियान में चार-पांच सीआरपीएफ कर्मियों को वाहन में ले कर जा रहे थे। आकस्मिक एक मोटरसाइकिल चालक उनके वाहन के सामने आ गया। उसको बचाने के प्रयास में इनका वाहन असंतुलित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें चिकित्सालय ले जाया गया , जहां वह वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
शहीद को सम्मान
चित्र गैलरी
स्रोत
संदर्भ
Back to The Martyrs