Dhandheri

From Jatland Wiki

Dhandheri or Dhanderi (ढंढेरी) is a medium size village in Hansi Tehsil of Hisar district of Haryana.

Location

Origin

History

Jat Gotras

Population

Around 2500.

शहीद निशांत मलिक को सम्मान

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए हांसी के निशांत मलिक के सम्मान में उनके नाम पर गांव ढंढेरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नामकरण किया गया हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शहीद निशांत मलिक के घर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे थे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को 12 घंटे के अंदर स्कूल का नाम शहीद के नाम पर करने के दिए आदेश थे। इसके बाद अधिकारियों ने छह घंटों में ही स्कूल का नाम शहीद निशांत मलिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किया।

देश के लिए अपूरणीय क्षति है: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहीद निशांत मलिक का जाना समूचे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि बेशक वे हमारे बीच नहीं रहे हो लेकिन देशवासियों के दिलों में हमेशा रहेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि निशांत मलिक ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है और उनकी इस कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता।[1]

Notable Persons

External Links

References


Back to Jat Villages